Advertisement
जुआ खेलने के आरोप में सात गिरफ्तार
देवघर : नगर पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथ धराये सात आरोपितों के खिलाफ कांड संख्या अंकित कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने शिव शंकर रमानी, शिव कुमार गुप्ता, कुंदन कुमार, विट्टू कुमार, सन्नी कुमार,विकास कुमार गुप्ता व अवधेश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था. […]
देवघर : नगर पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथ धराये सात आरोपितों के खिलाफ कांड संख्या अंकित कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने शिव शंकर रमानी, शिव कुमार गुप्ता, कुंदन कुमार, विट्टू कुमार, सन्नी कुमार,विकास कुमार गुप्ता व अवधेश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था. इस संबंध में नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी जीके मिश्रा के लिखित शिकायत पर 18 अक्तूबर को रात्रि गश्ती में थे.
इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि हरिशरणम कुटिया के हाता स्थित जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं व आपस में शोर मचा रहे हैं. इससे आसपास के इलाके में अशांति का माहौल है. सूचना मिलते ही वे फौरन उस दिशा की अोर रूख कर गये. जैसे ही सशस्त्र जवानों के साथ कुटिया के हाता में पहुंचे.
वहां 10 से 12 लोग उस जंगल में जुअा खेलते देखे गये. पुलिस बल के सहयोग से सात व्यक्तियों को पकड़ा गया. उन सभी के पास से पुलिस ने नकद 4,020 रुपये भी बरामद किया है. उन सभी ने अवैध रूप से संस्थान के अंदर जुआ खेलने का संज्ञेय अपराध किया है. उपरोक्त मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ भादवि की धारा 11 बंगाल गेंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement