21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 शिक्षिका सहित 47 से स्पष्टीकरण

देवघर : मांगों के समर्थन में 13 अक्तूबर से बेमियादी हड़ताल पर चल रहे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की शिक्षिका व कर्मचारी सरकार द्वारा तय 18 अक्तूबर तक के निर्धारित अल्टीमेटम के बाद भी काम पर नहीं लौटे हैं. डीसी देवघर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 शिक्षिका, आठ चौकीदार, आठ रसोईया […]

देवघर : मांगों के समर्थन में 13 अक्तूबर से बेमियादी हड़ताल पर चल रहे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की शिक्षिका व कर्मचारी सरकार द्वारा तय 18 अक्तूबर तक के निर्धारित अल्टीमेटम के बाद भी काम पर नहीं लौटे हैं. डीसी देवघर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 शिक्षिका, आठ चौकीदार, आठ रसोईया एवं सात लेखापाल से स्पष्टीकरण पूछा गया है. स्पष्टीकरण का जवाब हड़ताली शिक्षिका एवं कर्मचारियों से मांगा गया है.

स्पष्टीकरण में पूछा गया है कि निर्धारित डेडलाइन तक विद्यालय में योगदान सुनिश्चित करना था. लेकिन, योगदान नहीं किया. यह कर्त्तव्यहीनता एवं अनुशासनहीनता को दर्शाता है. यदि स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिलता है तो समझा जायेगा कि आपको इस मामले में कुछ नहीं कहना है.

सात लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर को भी देना है जवाब : देवघर प्रखंड के बसंत कुमार, मधुपुर प्रखंड के केदार दास, सारठ प्रखंड के हरेराम सिंह, सारवां प्रखंड के सुमन लता शर्मा, करौं प्रखंड के सरोज कुमार सिन्हा, पालोजोरी प्रखंड के कार्तिक कुमार केसरी एवं मोहनपुर प्रखंड के मणि मोहन पॉल शामिल हैं.
प्रतिनियुक्त शिक्षिकाओं के सहारे चल रहा पठन-पाठन
जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की शिक्षिका एवं कर्मचारी मांगों के समर्थन में 13 अक्तूबर से बेमियादी हड़ताल पर हैं. सरकार के अल्टीमेटम के बाद भी हड़ताली शिक्षिका एवं कर्मचारी काम पर नहीं लौटे. डीसी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के स्तर से आठ प्रखंडों के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में विभिन्न सरकारी स्कूलों की नियमित शिक्षिकाओं एवं रिसोर्स टीचर को पठन-पाठन के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. मंगलवार को सभी विद्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षिकाओं ने योगदान कर लिया. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, देवघर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ विद्यालय में करीब तीस से चालीस फीसदी छात्राएं पढ़ाई के लिए लौटी हैं. अभी भी शेष छात्राओं के विद्यालय लौटने के लिए विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ एवं पंचयात के मुखिया से संपर्क कर प्रखंड के पदाधिकारी अनुरोध कर रहे हैं.
24 शिक्षिका जिनसे पूछा गया है स्पष्टीकरण
देवघर प्रखंड की शोभा कुमारी, अर्चना कुमारी, देवीपुर प्रखंड की निशा गुप्ता, संगीता प्रसाद, स्नेहा कुमारी, मधुपुर प्रखंड की करूणा राय, रंजना कुमारी, मंजू कुमारी, सारठ प्रखंड की स्वाति सिंह, अर्पणा राणा, सारवां प्रखंड की बेबी कुमारी, रितिका चंद्र, इंद्रा मिश्रा, शबूज कुमारी, करौं प्रखंड की उज्जवाला कुमारी, मंदाकिनी हेंब्रम, चैताली नंदन, पिंकी हेंब्रम, पालोजोरी प्रखंड की पार्वती मरांडी, सुमन कुजूर, शबनम अंसारी, माेहनपुर प्रखंड की पिंकी कुमारी, मीरा टोप्पो एवं अंजना कुमारी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें