Advertisement
साल में 6000 लोगों को मोतियाबिंद से मुक्त कराने का लक्ष्य
देवघर : राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय में सीएस डॉ एससी झा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम से जुड़े स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि व नेत्र सहायक शामिल थे. बैठक के संबंध में सीएस ने बताया कि मूल रूप से यह जागरुकता कार्यक्रम है. ताकि गत वर्ष के […]
देवघर : राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय में सीएस डॉ एससी झा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम से जुड़े स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि व नेत्र सहायक शामिल थे. बैठक के संबंध में सीएस ने बताया कि मूल रूप से यह जागरुकता कार्यक्रम है. ताकि गत वर्ष के मुकाबले ज्यादा से ज्यादा लोगों का मोतियाबिंद का अॉपरेशन किया जाय.
इस वर्ष नेत्र रोग से पीड़ित 6000 मरीजों के अॉपरेशन का लक्ष्य रखा गया है. कहा गया कि इस वर्ष दर्जनों लोगों का अॉपरेशन भी किया जा चुका है. इस बावत बुधवार को रुपरेखा तय करने के लिए बैठक में विस्तृत चर्चा की गयी. सरकार की अोर से प्रदत्त सुविधा मरीजों को व स्वयंसेवी संस्था मुहैया करायी जाये. साथ ही प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी करने से मोतियाबिंद के मरीज सामने आ सकेंगे.
लोगों में हैं कई भ्रम : साधारण तौर पर लोगों में भ्रांतियां होती है कि ठंड के सीजन में ही मोतियाबिंद का अॉपरेशन बेहतर होता है. मगर साल भर में कुछ महीनों को छोड़ कर दूसरे महीनों में सफल अॉपरेशन किया जा सकता है. इसके लिए विभाग व एनजीअो के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है. सीएस ने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि हर हाल में लोगों को रौशनी मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement