Advertisement
लोगों को भा रहे स्मार्ट व एलइडी टीवी
देवघर: बाजार में दीपावली की जगमगाहट दिखने लगी है़ गैजेट्स बाजार भी जोर पकड़ने लगा है़ लोगों की इच्छा भी होती है कि इस दीपावली कुछ न कुछ खरीदारी जरूर की जाये़ ऐसे में गैजेट्स बाजार विकल्पों से भरा होता है़ म्यूजिक सिस्टम, मोबाइल, किचन इक्विपमेंट सहित दर्जनों सामानों में से खरीदारी कर धनतेरस को […]
देवघर: बाजार में दीपावली की जगमगाहट दिखने लगी है़ गैजेट्स बाजार भी जोर पकड़ने लगा है़ लोगों की इच्छा भी होती है कि इस दीपावली कुछ न कुछ खरीदारी जरूर की जाये़ ऐसे में गैजेट्स बाजार विकल्पों से भरा होता है़ म्यूजिक सिस्टम, मोबाइल, किचन इक्विपमेंट सहित दर्जनों सामानों में से खरीदारी कर धनतेरस को पूरा किया जा सकता है़ गैजेट्स मार्केट में टीवी का संसार काफी बड़ा है़ एक से बढ़ एक एलइडी टीवी बाजार में उपलब्ध है़ अब टीवी स्मार्ट होने के साथ-साथ एंड्रायड भी हो गया है़ टीवी बाजार पर पेश है रिपोर्ट.
टीवी से जुड़े हैं कई एप्स
पेनासोनिक कंपनी इस बार सिनोबी प्रो सीरीज में एलइडी टीवी लायी है. इसके कई मॉडल बाजार में हैं. इसकी खास बात यह है कि इसमें इन बिल्ट होम थियेटर के साथ मीडिया प्लेयर फ्रेंडली है. इसे आसानी से मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है. इसके अलावा यूएसबी सपोर्ट भी करता है. कई इंटरनेट एप्स दिये गये हैं. इससे इसका उपयोग कंप्यूटर स्क्रीन के रूप में किया जा सकता है. इसके विभिन्न मॉडलों की कीमत 28,000 रुपये से 78,000 रुपये तक है. दीपावली के मौके पर कंपनी कई ऑफर दे रही है. पब्लिक में डिमांड है.
गेम का उठाइये खूब लुत्फ : सेमसंग टेलीविजन की रेंज में कंपनी ने स्मार्ट टीवी के नाम से कई मॉडल पेश किये हैं. 32 से 55 इंच तक के इस स्मार्ट टीवी में कई खूबियां हैं जो सबको लुभा रही है. प्लग एंड प्ले फीचर्स के साथ कई सुविधाएं शामिल हैं. ब्लूटूथ के जरिए मोबाइल में मौजूद वीडियो और ऑडियो कंटेंट को डायरेक्ट टेलीविजन पर देखा जा सकता है. इसमें लोग कई तरह के गेम का लुत्फ उठा सकते हैं. बाजार में इसके तीन मॉडल उपलब्ध हैं. इस मॉडल की शुरुआती रेंज 34,500 रुपये है.
डेटा शेयरिंग की है सुविधा: एलजी टीवी कंपनियों के सुपर यूएचडी टीवी के कई मॉडल बाजार में हैं. थोड़े-थोड़े फर्क के साथ हरेक मॉडल खास हैं. कंपनी का uh650t मॉडल यूएचडी टीवी का एडवांस वर्जन है. डॉल्बी डिजिटल साउंड के साथ उपलब्ध टीवी का कैबिनेट मेटल का बना हुआ है. फुल एचडी से चार गुणा बेहतर रेज्यूलोशन है. किसी भी लाइव प्रोग्राम को बिना रोके स्क्रीन शॉट ले सकते हैं. स्टॉप कर सकते हैं. दुकानदार कहते हैं कि इस मॉडल की लोगों में काफी डिमांड है. काफी लोग इसके बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं.
कैमरा, फोटो शेयरिंग भी :सोनी कंपनी ने डब्ल्यू800डी सीरीज में एंड्रायड टेलीविजन बाजार में उतारा है. बाजार में इसके 43, 50 और 55 इंच के मॉडल उपलब्ध हैं. इस मॉडल में कई खूबियां हैं, जो लोगों को आकर्षित कर रही हैं. पिक्चर क्वालिटी की बात करें, तो यह फुल एचडी है. साउंड क्वालिटी के लिए बेस रिफ्लेक्स स्पीकर लगा है, जो आवाज को बेहतर बनाती है. इसके अलावा इसमें टीवी कैमरा, फोटो शेयरिंग की सुविधा, वॉयस सर्च के साथ-साथ कई तरह के एप्स दिये गये हैं. ये सुविधाएं स्मार्ट टीवी से इसे अलग करती है.
नये फीचर वाले टीवी बन रहे लोगों की पसंद
इस बार धनतेरस पर टीवी का बाजार अच्छा रहेगा. बड़ी टीवी की डिमांड अधिक है. एलजी में एलइडी की मॉस्क्यूटो-अवे टीवी और स्मार्ट टीवी अधिक लोग बुक करा रहे हैं. एलजी की स्मार्ट टीवी में इंटरनेट का अन्य के मुकाबले तीन गुणा स्पीड है. कई एक्सक्लूसिव अॉफर भी हैं. दाम कम फीचर्स ज्यादा है. 40 हजार से 56 हजार तक की टीवी लोग अधिक पसंद कर रहे हैं. दूसरी कंपनियां इस प्राइस पर 40 इंच की टीवी देते हैं जबकि एलजी 43 इंच की टीवी दे रही है. पिछली बार से अधिक कारोबार की उम्मीद है.
-जवाहर सिंह, एलजी सॉपी, देवघर
डीजी वर्ल्ड की ओर से धनतेरस के लिए हरेक खरीद पर कंपनी के अलावा अलग से गिफ्ट है. हमारे यहां 25 हजार से सवा दो लाख तक की एलइडी टीवी कि डिमांड है. 40 इंच और उससे उपर की ही टीवी लोग अधिक बुक करा रहे हैं. फाइनांस की सुविधा भी है. इसलिए एक रुपये देकर लोग फाइनांस के जरिए बड़ी टीवी घर ले जा रहे हैं. अनुमान है कि पिछले साल से तकरीबन 30 फीसदी अधिक टीवी का बिजनेस होगा. यहां सैमसंग, फिलिप्स, सेंसुई, हुडई, विडियोकॉन, माइक्रोमैक्स आदि कंपनी के उत्पाद हैं.
-प्रवीण शांडिल्य, प्रोरपाइटर, डीजी वर्ल्ड, देवघर
धनतेरस पर इस बार टीवी की बिक्री अधिक हो रही है. बुकिंग व्यापर पैमाने पर हो रही है. सैमसंग और माइक्रोमैक्स व अम्य कंपनियों की बड़ी एलइडी टीवी अधिक लोग पसंद कर रहे हैं. हमारे यहां हर टीवी की खरीद पर गिफ्ट अॉफर भी हैं. 32 इंच की टीवी की कीमत 19500 रुपये से शुरू है. माइक्रोमैक्स की एलइडी काफी सस्ता है. वीडियोकॉन ने पांच साल की वारंटी व छूट के अॉफर दिये हैं. पिछले साल से अधिक कारोबार का उम्मीद है.
-बिनोद कुमार, राज रेडियो, देवघर
इस बार धनतेरस में अन्य इलेक्ट्रानिक सामान से अच्छा बाजार एलइडी टीवी का है. बड़ी एलइडी टीवी की बड़ी डिमांड है. एलजी, सोनी, वीडियोकॉन और माइक्रोमैक्स की एलइडी लोग पसंद कर रहे हैं. लेटेस्ट फीचर्स के साथ एलइडी आया है. इसलिए हाइटेक इंटरनेट सुविधा के साथ टीवी की खरीदारी और बुकिंग चल रही है. आने वाले धनतेरस का बाजार पिछले वर्ष की तुलना में अच्छा रहने की उम्मीद है.
-अमित, एसएम इलेक्ट्रॉनिक्स, झौंसागढ़ी देवघर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement