सूचना मिलते ही नगर थाना से ओडी पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. पुलिस को दिये बयान में मृतका के परिजनों ने बताया कि फोन से बात करते-करते पुष्पा घर के बालकनी पर पहुंची ही थी कि अचानक टूट कर गिर पड़ा. उसे गंभीर चोट लगी. मृतका अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गयी.
इस दौरान उसके पति भी घर पर नहीं थे. पुष्पा के पति अपने पिता का इलाज कराने कहीं बाहर गये हैं. पोस्टमार्टम के बाद नगर पुलिस ने मृतका का शव परिजनों के हवाले कर दिया.