27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा व्यवस्था पर पंचायत प्रतिनिधि निभाएं भूमिका

देवघर: विकास भवन सभागार में ड्राॅप ऑउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने व बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. इसमें कई पंचायतों के मुखिया शामिल हुए. बैठक में डीडीसी जनमेजय ठाकुर ने कहा कि गांवों के स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने में पंचायत प्रतिनिधि अहम भूमिका निभा […]

देवघर: विकास भवन सभागार में ड्राॅप ऑउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने व बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. इसमें कई पंचायतों के मुखिया शामिल हुए. बैठक में डीडीसी जनमेजय ठाकुर ने कहा कि गांवों के स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने में पंचायत प्रतिनिधि अहम भूमिका निभा सकते हैं.

ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए मुखिया अभिभावकों व बच्चों को प्रेरित कर सकते हैं. साथ ही स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए भी सामाजिक रूप से पहल करना चाहिए. इस दौरान सभी बच्चों का बैंक खाता खोलने व आधार नंबर से जोड़ने के बारे में जानकारी दी गयी. डीडीसी ने कहा कि 19 से 31 अक्तूबर तक विशेष ग्राम सभा में शिक्षा, कृषि, जल संरक्षण, पेयजल, सिंचाई समेत सभी आवश्यक योजनाओं का चयन ग्राम सभा के जरिये किया जा सकता है.

इस दौरान ग्रामसभा में योजनाओं की प्राथमिकता की जानकारी दें, उस अनुसार ग्राम सभा योजना का चयन करेगी. इस क्रम में मुखिया को विशेष ग्राम सभा का प्रपत्र भी दिया गया. बैठक में डीएसइ सीवी सिंह समेत अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें