ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए मुखिया अभिभावकों व बच्चों को प्रेरित कर सकते हैं. साथ ही स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए भी सामाजिक रूप से पहल करना चाहिए. इस दौरान सभी बच्चों का बैंक खाता खोलने व आधार नंबर से जोड़ने के बारे में जानकारी दी गयी. डीडीसी ने कहा कि 19 से 31 अक्तूबर तक विशेष ग्राम सभा में शिक्षा, कृषि, जल संरक्षण, पेयजल, सिंचाई समेत सभी आवश्यक योजनाओं का चयन ग्राम सभा के जरिये किया जा सकता है.
इस दौरान ग्रामसभा में योजनाओं की प्राथमिकता की जानकारी दें, उस अनुसार ग्राम सभा योजना का चयन करेगी. इस क्रम में मुखिया को विशेष ग्राम सभा का प्रपत्र भी दिया गया. बैठक में डीएसइ सीवी सिंह समेत अन्य थे.