बीते सोमवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा. पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक सप्ताह तक पश्चिम दिशा की ओर से चलने वाली पछुआ हवा का प्रभाव बढ़ेगा. आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इससे रात का न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आने की संभावना है. साथ ही दिन का अधिकतम तापमान भी प्रभावित होगा. इससे गुलाबी ठंड महसूस होगी. इससे साफ स्पष्ट है कि महीने के आखिर तक ठंड प्रवेश होने की संभावना प्रबल है.
Advertisement
ठंड का तोहफा लेकर आयेगी यह दीपावली
देवघर : दुर्गापूजा बीतने के बाद से ही रातों में ठंड का एहसास होने लगा है. ऐसा लग रहा है कि इस बार दीपावली तक गरम कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगेगी. शहरी व ग्रामीण इलाके में पछुआ हवा का प्रवेश होने के साथ ही रात का न्यूनतम तापमान भी गिरने लगा है. पिछले 24 […]
देवघर : दुर्गापूजा बीतने के बाद से ही रातों में ठंड का एहसास होने लगा है. ऐसा लग रहा है कि इस बार दीपावली तक गरम कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगेगी. शहरी व ग्रामीण इलाके में पछुआ हवा का प्रवेश होने के साथ ही रात का न्यूनतम तापमान भी गिरने लगा है. पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आयी है.
अप्रत्याशित बारिश होने से ठंड की संभावना जल्द : मौसम विभाग ने इस बार संभावना से अधिक अप्रत्याशित बारिश होने की बात कही है. अप्रत्याशित बारिश की वजह से वायुमंडल में गरमाहट कम होगी. वहीं पछुवा हवाओं के प्रभाव बढ़ने से तापमान में भी गिरावट आयेगी. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि इस बार एल्निनो का प्रभाव नहीं रहा है. यही वजह है कि समुद्र का सतही तापमान भी सामान्य रहा. यह ठंड के अनुकूल है. इसलिए पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक ठंड होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार बीते व आनेवाले एक सप्ताह का न्यूनतम तथा अधिकतम तापमान
तिथि अधिकतम न्यूनतम
11 अक्तूबर 34 25
12 अक्तूबर 34 24
13 अक्तूबर 34 22
14 अक्तूबर 33 20
15 अक्तूबर 32 20
16 अक्तूबर 33 20
17 अक्तूबर 31 22
18 अक्तूबर 32 19
19 अक्तूबर 32 17
20 अक्तूबर 32 16
21 अक्तूबर 32 17
22 अक्तूबर 32 18
23 अक्तूबर 31 17
24 अक्तूबर 35 19
2 5 अक्तूबर 34 18
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement