27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना डॉक्टर के चल रहा है आइसीयू

सारठ सीएचसी के डॉक्टर जियाउल हक सावन मेला में थे प्रतिनियुक्ति पर अब ओपीडी व इमरजेंसी डॉक्टरों के भरोसे है आइसीयू सेवा रोटेशन पर एक-एक एएनएम की है आइसीयू कक्ष में प्रतिनियुक्ति देवघर : सदर अस्पताल का आइसीयू कक्ष इन दिनों बिना डॉक्टर के ही चल रहा है. फिलहाल रोटेशन पर तीन पाली में आइसीयू […]

सारठ सीएचसी के डॉक्टर जियाउल हक सावन मेला में थे प्रतिनियुक्ति पर
अब ओपीडी व इमरजेंसी डॉक्टरों के भरोसे है आइसीयू सेवा
रोटेशन पर एक-एक एएनएम की है आइसीयू कक्ष में प्रतिनियुक्ति
देवघर : सदर अस्पताल का आइसीयू कक्ष इन दिनों बिना डॉक्टर के ही चल रहा है. फिलहाल रोटेशन पर तीन पाली में आइसीयू कक्ष के लिए एक-एक एएनएम की ड्यूटी लगायी गयी है. किंतु आइसीयू में किसी डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति नहीं है. ऐसे में आइसीयू में भरती मरीजों को इमरजेंसी व ओपीडी के ही डॉक्टरों के भरोसे रहना पड़ता है. अगर इमरजेंसी व ओपीडी में मरीजों की भीड़ रहती है तो आइसीयू में भरती मरीजों को देखने के लिए डॉक्टर को जाना मुश्किल हो जाता है.
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, श्रावणी मेले के दौरान सारठ सीएचसी के डॉक्टर जियाउल हक आइसीयू में प्रतिनियुक्त पर रहे. वहीं मेला अवधि समाप्त होते ही उन्हें मूल पदस्थापन स्थल पर भेज दिया गया. इधर पूछने पर सदर अस्पताल के प्रबंधक चंद्रशेखर महतो बताते हैं कि सदर अस्पताल में जिस संस्थान ने आइसीयू का एस्टोलेशन किया है, उनके एक्सपर्ट द्वारा कई डॉक्टरों को दो राउंड प्रशिक्षण दिया गया है. उन्हीं डॉक्टरों के सहयोग से आइसीयू का कार्य चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें