Advertisement
अब ग्राम प्रधान के बेटे पर अवैध शराब फैक्टरी चलाने की प्राथमिकी
शराब बिहार ले जाने की थी तैयारी गुप्त सूचना पर पुलिस ने देर रात की थी छापेमारी शराब फैक्टरी का संचालक निकला ग्राम प्रधान का बेटा देवीपुर : थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके में दोबारा शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ पुलिस द्वारा करने पर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है. पहले भी गिधैया […]
शराब बिहार ले जाने की थी तैयारी
गुप्त सूचना पर पुलिस ने देर रात की थी छापेमारी
शराब फैक्टरी का संचालक निकला ग्राम प्रधान का बेटा
देवीपुर : थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके में दोबारा शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ पुलिस द्वारा करने पर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है. पहले भी गिधैया में ही काफी मात्रा में शराब बरामद किये गये थे. उस दौरान उत्पाद विभाग व पुलिस ने संयुक्तछापेमारी कर देवीपुर थाना क्षेत्र के गिधैया गांव में ग्राम प्रधान के घर व आम बगान से नकली शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया था.
छापेमारी में काफी तादाद में देसी-विदेशी ब्रांड के शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त मशीन भी जब्त किये गये थे. मौके पर मशीन व बिहार उत्पाद के लेबल जहां-तहां बिखरे पड़े थे. छापेमारी की भनक लगते ही शराब व मशीन जहां-तहां छिपाकर संलिप्त लोग फरार हो चुके थे. टीम ने गिधैया के आम बगान सहित पूरे इलाके में छापेमारी कर सभी सामान जब्त किये थे. ग्राम प्रधान के खिलाफ कोर्ट से वारंट भी निर्गत हुआ था. लेकिन इस बार ग्राम प्रधान का बेटा बबलु यादव को इस धंधे को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया. अवैध शराब फैक्टरी का देवीपुर पुलिस द्वारा उद्भेदन किया गया.
सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ से करीब चार किलोमीटर दूर स्थित गिधैया व खिरवातरी के बीच में तीन एकड़ में फैले आम बगान के बीचोंबीच शराब का अवैध कारोबार बेखौफ होकर चलाया जा रहा था. जिसमें बिहार उत्पाद का ही लेबल चिपका कर देसी शराब बोतल की पैंकिंग की जा रही थी.
साथ ही विदेशी ब्रांड जैसे रायल स्टैग, मैक्डाॅवेल, बैगपाइपर, इम्पायर ब्लू, अॉफिसर च्वायस के बोतल उसी लेबल के कार्टून में पैक कर रखा जाता था. ग्राम प्रधान नरेश यादव के घर में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध थी. अंदर जेनेरेटर व पांच हजार लीटर के दो-दो पानी टंकी का उपयोग किया जा रहा था. यह छापेमारी करीब आठ घंटे तक चली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement