चितरा : 22 सितंबर से लापता थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव निवासी इंतियाज अंसारी की हत्या नहीं हुई थी बल्कि ट्रांसफॉर्मर चोरी के प्रयास में करंट से उसकी मौत हो गयी थी. इंतियाज की मौत के बाद उसके शव को दुमका जिला के कांटा झरना पुल के नीचे गड्ढे में दफना दिया गया था. यह खुलासा इंतियाज की हत्या के आरोप में पकड़े गये पालोजोरी थाना क्षेत्र के परसनी निवासी शरीफ अंसारी ने पूछताछ के क्रम में किया. शरीफ के बयान के आधार पर चितरा थाना के एसआइ अरुण कुमार पटेल दल-बल के साथ शनिवार को सूचना मिलते ही दुमका गयी. चितरा पुलिस ने इंतियाज का शव गड्ढे से बरामद किया व रविवार को शव लेकर थाना पहुंची.
बाइक से ले गया था शव
पूछताछ के क्रम में शरीफ ने यह भी कबूला कि पालोजोरी निवासी शमशेर अंसारी की मदद से बाइक पर शव लाद कर दुमका ले गये थे. जहां चुपके से शव को दफना दिया. दरअसल इंतियाज की पत्नी मेमन बीबी ने 22 सितंबर की शाम शरीफ द्वारा उसके पति को बुलाकर अपने साथ ले जाने की बात कही थी. उसने कहा कि उस दिन के बाद से उसका पति घर नहीं लौटा. थाना में उसने पति के लापता होने की शिकायत की थी.
लगभग 23 दिन बाद जब ग्रामीणों ने हत्या के आरोप में शरीफ को पकड़ा तब जाकर पूरे मामले से पर्दा उठा. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया.
एसआइ अरुण कुमार पटेल ने कहा कि पोस्टमार्टम के आधार पर ही मामला दर्ज किया जायेगा. दूसरे फरार आरोपित शमशेर की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस मामले की सघन जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.