देवघर: अपराधियों ने यात्री बन कर देवघर स्टैंड से किराये पर लिये स्कॉरपियो चालक को बिहार अंतर्गत झाझा के समीप उतार कर छोड़ दिया और उक्त गाड़ी लूट कर फरार हो गये. बताया जाता है कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के दहीजोर निवासी पैक्स अध्यक्ष महादेव यादव उर्फ बतीसी महतो की स्कॉरपियो गाड़ी मदरसा के समीप देवघर टैक्सी स्टैंड में लगती है. वहीं से गाड़ी की बुकिंग किराये पर होती है.
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह यात्री के वेश में अपराधियों ने स्टैंड पहुंच कर सुलतानगंज जाने के लिये 10 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से लेटवावरन निवासी चालक प्रदीप से गाड़ी की बुकिंग की. लखीसराय होते हुए जमालपुर होकर जाने की बात उनलोगों ने कही.
किराये में अधिक पैसे मिलता इसलिए चालक ने आपत्ति नहीं की. देवघर से चलने के बाद अपराधियों ने दोपहर में बिहार अंतर्गत झाझा के समीप कुछ खिला कर चालक का हाथ-पैर बांध दिया और वहीं उतार कर छोड़ दिया. बाद में जब उसे होश आया तब उसने कहीं से मालिक को फोन कर इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मालिक समेत परिजन चालक को लाने बिहार के लिये रवाना हो चुके हैं. हालांकि देर रात में इस संबंध में नगर थाने में कोई शिकायत नहीं दी गयी है.