28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर डीसी-एसपी ने लगाये झाड़‍ू

बाजला चौक से सुभाष चौक तक चलाया गया सफाई अभियान देवघर : सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण त्योहर के मौसम में भी शहर में जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है. इसे देखते हुए रविवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शहर में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, सीइओ संजय कुमार सिंह सहित […]

बाजला चौक से सुभाष चौक तक चलाया गया सफाई अभियान

देवघर : सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण त्योहर के मौसम में भी शहर में जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है. इसे देखते हुए रविवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शहर में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, सीइओ संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने खुद सड़कों पर झाड़ू लगाये तथा कचरा जमा कर कूड़ेदान में डाला. उनकी देखादेखी अन्य लोगों ने भी सफाई में सहयोग किया. सभी ने बाजला चौक से सुभाष चौक तक सफाई अभियान को चलाया. अभियान में सीओ शैलेश कुमार, देवघर बीडीओ रजनीश कुमार आदि भी थे.

सफाईकर्मियों ने भी की सफाई : डीसी के पहल का असर दिखा. झारखंड लोकल बॉडीज फेडरेशन के बैनर तले 200 से अधिक निगम कर्मी सफाई करने सड़क पर उतरे. सभी कर्मी शहर के विभिन्न हिस्सों में सफाई की. फेडरेशन की ओर से कर्मियों का नेतृत्व जिला अध्यक्ष कारु मंडल ने की. इसमें जिला उपाध्यक्ष संजय मंडल, सचिव जय शंकर साह, निगम सफाई प्रभारी अजय कुमार पंडित, रोशन राम, बिरजू राम, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार आदि ने महती भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें