देवघर : नगर थानांतर्गत भगवान टॉकिज मोड़ पर कचहरी रोड स्थित एक कपड़ा दुकान के सामने गाड़ी लगाने को लेकर मारपीट हो गयी. इस संबंध में कपड़ा दुकानदार प्रिंस कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में मोबाइल नंबर 7050081803 के धारक उमेश रजक को आरोपित बनाया गया है.
जिक्र है कि दुकान के सामने दो लोगों ने आकर गाड़ी संख्या जेएच 15 जी 2969 लगा दिया. मना करने पर गाली-गलौज करते हुए गल्ले से बिक्री का आठ हजार रुपया निकाल लिया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 515/16 भादवि की धारा 341, 323, 504, 506, 380, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.