18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह स्टेशन पर आरपीएफ ने जब्त किये 47.66 लाख

जसीडीह: जसीडीह जंक्शन पर गुरुवार की रात अारपीएफ ने एक एयरबैग में 47 लाख 66 हजार 500 रुपये नकद जब्त किये. आरपीएफ ने मामले की सूचना जीआरपी को दी. इस मामले में बिहार के दो युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. युवकों ने बताया कि वह दिल्ली की कंपनी मेसर्स सुरभि […]

जसीडीह: जसीडीह जंक्शन पर गुरुवार की रात अारपीएफ ने एक एयरबैग में 47 लाख 66 हजार 500 रुपये नकद जब्त किये. आरपीएफ ने मामले की सूचना जीआरपी को दी. इस मामले में बिहार के दो युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. युवकों ने बताया कि वह दिल्ली की कंपनी मेसर्स सुरभि ट्रेडिंग में कर्मचारी है. उसकी कंपनी कपड़े का व्यापार देवघर, झाझा, गया, आसनसोल व जमुई इलाके में करती है. इन्हीं व्यवसायियों से राशि लेकर वे लोग जमुई जा रहे थे. जसीडीह जंक्शन पर ये लोग प्लेटफार्म नंबर-एक पर ट्रेनका इंतजार कर रहे थे. हाई अलर्ट के कारण आरपीएफ स्टेशन पर जांच कर रही थी. इसी क्रम में एयरबैग में उक्त राशि जब्त किया गया.
आइटी की टीम जुटी जांच में : वहीं इतनी बड़ी रकम किस प्रयोजन के लिए ले जाया जा रहा था. इस मामले की जांच के लिए इनकम टैक्स की टीम को सूचना दी गयी. आइटी के सहायक आयुक्त बीके सिंह सदल-बल जसीडीह पहुंचे और छानबीन कर रहे हैं. प्रथम द्रष्टया पूछताछ में युवकों से जो जानकारी पुलिस को मिली है यह राशि दिल्ली बेस्ड मेसर्स सुरभि ट्रेडिंग का बताया जा रहा है. इस मामले में इनकम टैक्स की टीम ने जांच में पाया है कि उक्त राशि अलग-अलग कोडिंग करके निकाला गया है. जबकि युवक के पास कागजात सिर्फ 47 हजार का ही पाया गया. शेष राशि का डिटेल्स ब्यौरा उन लोगों के पास नहीं पाया गया. जब्त राशि को सरकारी खजाने में जमा कराया जायेगा. आरपीएफ व जीआरपी इस राशि की जब्ती मामले और दोनों युवकों को हिरासत में लिये जाने को लेकर अलग-अलग कार्रवाई कर रही है.
जब्त 47.66 लाख रुपये को सरकारी खजाने में जमा करवाया जायेगा. सुरभि कंपनी के मालिक को आइटी तलब करेगी. उक्त राशि अलग-अलग अकाउंट से निकासी की गयी है. बैग में अलग-अलग कोडिंग करके राशि को रखा गया था. प्रथम द्रष्टया भारी अनियमितता का मामला नजर आ रहा है. उक्त दोनों युवकों से भी आइटी पूछताछ करेगी. धनबाद आइटी की टीम शुक्रवार को देवघर पहुंच रही है.
-बीके सिंह, सहायक आयुक्त, आयकर विभाग देवघर
क्या-क्या हुआ जब्त
नकद राशि : 47, 66, 500 रुपये, छह चेक जिसमें एक-एक लाख के चार चेक, एक चेक 49500 रु और एक चेक 49000 रु का बरामद, चेक पर किसी का नाम अंकित नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें