Advertisement
पुलिस कस्टडी से 21 ट्रक लेकर चालक फरार
मोहनपुर/देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में जब्त गिट्टी लदे 21 ट्रकों को लेकर चालक फरार हो गये. इन ट्रकों को सोमवार की देर रात डीटीओ प्रेमलता मुर्मू व एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने संयुक्त अभियान चला कर पकड़ा था. इन ट्रकों को देवघर-दुमका मुख्य पथ में लीला मंदिर आश्रम के समीप रखा गया था तथा […]
मोहनपुर/देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में जब्त गिट्टी लदे 21 ट्रकों को लेकर चालक फरार हो गये. इन ट्रकों को सोमवार की देर रात डीटीओ प्रेमलता मुर्मू व एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने संयुक्त अभियान चला कर पकड़ा था. इन ट्रकों को देवघर-दुमका मुख्य पथ में लीला मंदिर आश्रम के समीप रखा गया था तथा इन ट्रक मालिक व चालकों के खिलाफ मोहनपुर थाना में राजस्व की चोरी, चालान नहीं दिखाने तथा अवैध तरीके से खनिज के परिवहन का मामला दर्ज है. इस मामलें में एसपी ए विजयालक्ष्मी ने जांच करायी व जांच के बाद मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा को कर्तव्य में लापरवाही मानते हुए निलंबित कर दिया है.
ट्रकों की देखरेख के लिए एएसआइ थे प्रतिनियुक्त: मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद थाना में जगह नहीं होने के कारण इन ट्रकों को लीला मंदिर आश्रम के समीप रखा गया था. जब्त ट्रक की देख-रेख के लिए एएसआइ उपेन्द्र सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया था.
उनकी देखरेख में ही 21 ट्रक को लेकर चालक भाग गये. इसके बाद उक्त एएसआइ ने मोहनपुर थाने में 21 ट्रक चालकों पर गिट्टी लदा ट्रक को साक्ष्य छुपाने की नियत से वाहन लेकर भागने का मामला दर्ज करवाया है. एएसआइ ने आवेदन में बताया है कि 30-40 की संख्या में दुमका की ओर से गिट्टी लदे ट्रक एक साथ आ गये, जिससे जाम की स्थिति बन गयी. जाम को हटाने के क्रम में मौका देखकर एक-एक कर सभी ट्रक भीड़ में भागने में सफल रहे.
भागने वाले इन ट्रकों पर फिर प्राथमिकी
भागने वाले 21 ट्रकों में ट्रक संख्या जेएच 12एफ 7716, एबीआर 01जीए 2523, एबीआर014सी 0245, एजेएच12सी 3941, एजेएच02एन 8687, एजेएच12सी 5926, एजेएच12बी 6485, एजेएच12डी 6382, एबीआर01जीबी 8306, एबीआर01जीसी 4374, एजेएच12एफ 2652, एबीआर01जीडी 3460, एबीआर01जीई 8188, एजेएच12डी 5314, एबीआर09आर 6341, एबीआर06जी 5500, एजेएच 02एन 1704, एबीआर 01जीबी 9725, एबीआर 01जीई 7481, बीआर 53ए 7832 तथा एबीआर06जी 9756 के खिलाफ कांड संख्या 387/16 भादवि की धारा 379/353/34/120बी तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस मामले की जांच रिपोर्ट आ गयी है. इसमें मोहनपुर थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आयी है. जांच रिपोर्ट के अनुसार थाना प्रभारी पीसी सिन्हा को निलंबित कर दिया गया है.
-ए विजयालक्ष्मी, एसपी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement