13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मिलेगा निमंत्रण, कल वेदी पर विराजमान होंगी मां दुर्गा

देवघर: बाबा नगरी मां दुर्गा की आराधना में डूब गयी है. यहां दर्जनों स्थानों पर माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की तैयारी चल रही है. पूजा पंडाल को सजाने का काम अंतिम चरण में है. पूरा शहर भक्ति से सराबोर हो गया है. गुरुवार को माता के पांचवें रूप मां स्कंदमाता की पूजा की […]

देवघर: बाबा नगरी मां दुर्गा की आराधना में डूब गयी है. यहां दर्जनों स्थानों पर माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की तैयारी चल रही है. पूजा पंडाल को सजाने का काम अंतिम चरण में है. पूरा शहर भक्ति से सराबोर हो गया है. गुरुवार को माता के पांचवें रूप मां स्कंदमाता की पूजा की गयी. श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की. मंडपों में चंडी पाठ किया गया.
शुक्रवार षष्ठी तिथि को बिल्व वृक्ष की पूजा कर मां दुर्गा को आमंत्रण दिया जायेगा. वहीं शनिवार को उन्हें विधि-विधानपूर्वक लाया जायेगा. इस दौरान शिवगंगा तट पर बेलभरनी माता काे महास्नान कराया जायेगा. मां की प्रतिमा भी सप्तमी को वेदी पर विराजमान हो जायेगी. इसके साथ ही सभी मंडपों व पूजा पंडालों का पट खुल जायेगा.
आधा दर्जन पंडाल सज-धज कर तैयार
शहर के घड़ीदार मंडप, अभया दर्शन, भैया दलान, श्यामा चरण मिश्र लेन, डोमासी मंडप, बेला बागान, हर्दला कुंड, वर्णवाल सेवा सदन, सतसंग बाईपास, शिवगंगा तट, पं बीएन झा पथ, बसंती मंडप, विजय मार्टिन क्लब, बिलासी टाउन क्बल, बिलासी दुर्गा पूजा समिति उपर बिलासी, बिलासी दुर्गा मंडप बरगाछ, संगम समाज आदि एक सौ से अधिक पूजा समिति पूजा का आयोजन कर रही है. सतसंग, स्टेशन रोड बजरंग बली मंदिर दुर्गा मंडप, बालानंद आश्रम आदि आधा दर्जन जगहों में मां की प्रतिमा वेदी पर विराजमान हो चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें