देवघर: गोड्डा लोकसभा सीट के लिए फुरकान अंसारी बेहतर उम्मीदवार हैं. जनाब अंसारी जमीन से जुड़े नेता हैं. उन्हें सभी वर्गो का समर्थन मिल रहा है. उक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सह गोड्डा जिला के पार्टी प्रभारी बजरंगी प्रसाद यादव ने देवघर में कही. वे एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने देवघर पहुंचे थे.
प्रभात खबर से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा, देश भर में मीडिया के माध्यम से जो बयार बह रही है. वो धरातल पर कहीं उतरती दिखाई नहीं पड़ रही. झारखंड में इसका कम ही असर देखने को मिलेगा. संताल परगना में पार्टी गोड्डा व राजमहल लोक सभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार खड़ी करने की तैयारी में हैं.
इसके लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर बूथ वाइज कमेटी तैयार की जा रही है. कार्यकर्ता श्री गांधी के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर क्षेत्र में जुट गये हैं.