साथ ही डोभा के कार्यों में तेजी लायें. मनरेगा से अधिकांश छोटी योजनाओं का चयन करें, इसमें छोटी सड़कें व मुर्गी पालन व बकरी पालन शेड को प्राथमिकता दें. मुख्य सचिव ने कहा कि मनरेगा में मजदूरों का भुगतान लंबित रहने पर जिम्मेवार कर्मियों पर कार्रवाई होगी.
मजदूरों का भुगतान समय पर करना है. उन्होंने सभी मनरेगा मजदूरों का बैंक खाता को आधार नंबर से जोड़ने का निर्देश 15 नवंबर तक दिया. ताकि मजदूरों को सभी प्रकार योजनाओं का लाभ सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाये. इस मौके पर प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन, डीआरडीए डायरेक्टर इंदु रानी, मनरेगा पदाधिकारी विशम्भर पटेल समेत सभी प्रखंडों के बीडीओ व मनरेगा बीपीओ थे.