जानकारी के अनुसार, इस क्रम में उन्होंने राज्य के सभी सेल टैक्स पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष समाप्त होने तक अपने विभाग से 35 फीसदी ज्यादा राजस्व वसूलने का निर्देश दिया. इसके लिए जिले में जिस तरह का भी बकाया है.
उस पर न्याय संगत कार्रवाई करते हुए वसूली अभियान तेज करने की बात कही. साथ ही जिले में दर्ज सर्टिफिकेट केस के निष्पादन के लिए जिले के सर्टिफिकेट पदाधिकारी के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चला कर बकाये की वसूली करें. उन्होंने जिले भर में पांच लाख रुपये से ज्यादा का कारोबार करने वाले नये व्यवसायियों को रजिस्टर्ड कर राजस्व वृद्धि की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया. वीडियो कांफ्रेसिंग में सेल टैक्स, देवघर अंचल के डीसी धीरजू हजाम के अलावा सीटीअो सपूत लाल मेहरा व शैलेश श्रीवास्तव मौजूद थे.