Advertisement
गांधी जयंती पर मंडल कारा में लगी जेल अदालत, छूटे तीन बंदी
देवघर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मंडल कारा में जेल अदालत सह जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. इसके माध्यम से तीन बंदियों को रिहा किया गया. कारावधि को सजा मान कर चंदन दास, कारू मंडल तथा अहमद शेख को छोड़ा गया. जेल अदालत के दौरान दर्जनों बंदियों के मामलों व उनके आवेदनों की […]
देवघर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मंडल कारा में जेल अदालत सह जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. इसके माध्यम से तीन बंदियों को रिहा किया गया. कारावधि को सजा मान कर चंदन दास, कारू मंडल तथा अहमद शेख को छोड़ा गया. जेल अदालत के दौरान दर्जनों बंदियों के मामलों व उनके आवेदनों की सुनवाई की गयी तथा उचित निर्देश भी दिये गये. कहा गया जिनके कोई अधिवक्ता नहीं हैं, रिमांड लॉयर उनके लिए नालसा की ओर से प्रतिनियुक्त है. बंदियों को कानून संबंधी जानकारी भी न्यायिक पदाधिकारियों ने दी. अदालत के आरंभ में बापू की तसवीर पर बारी-बारी से सबों ने पुष्प अर्पित कर अपनी आस्था जतायी.
इग्नू में सफल बंदियों के बीच बंटे प्रमाणपत्र
इग्नू की परीक्षा में सफल हुए मंडल कारा के दर्जनों बंदी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिये गये. तीन बंदियों ने आपदा प्रबंधन की डिग्री हासिल की. इस अवसर पर एडीजे छह गोपाल पांडेय, सीजेएम कुमार क्रांति प्रसाद, डालसा के सचिव सह सिविल जज प्रभात कुमार शर्मा, एसडीजेएम देवघर एसके सिंह, काराधीक्षक सत्येंद्र चौधरी, रिमांड लॉयर एफ मरीक के अलावा रिटेनर एन गांगुली, संजय कुमार मिश्र, एडवोकेट राजकुमार शर्मा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement