फिर भी सब इंतजार में बैठे थे. डेढ़ बजे बीडीओ प्रखंड कार्यालय से निकल रही थी. फोन करने पर बीडीओ द्वारा बताया गया कि बीपीआरओ बैठक कर लेंगे. इसके बाद बैठक सभागार में बीस सूत्री अध्यक्ष व सभी सदस्य पहुंचे व पदाधिकारियों की मौजूदगी में सदस्याें ने बैठक करने में देरी व बीडीओ के रहने के बाद भी उनके हिस्सा नहीं लेने की बात कहकर सामूहिक रूप से बहिष्कार कर दिया. फिर सभी सदस्य बैठक सभागार से निकल गये और बैठक नही हो पाया.
वहां से लौटने के बाद बैठक में हिस्सा लेती. लेकिन जिला से मीटिंग के लिए आवश्यक जानकारी मिलने के कारण जिला में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए जाना पड़ा. ये थे मौजूद: बीपीआरओ श्री राम तिवारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी नव कुमार समादार, लेबर इंसपेक्टर मनमोहन सिंह, सीएचसी प्रभारी डा विधु-विबोध, नुरेन खान, बिजली विभाग के जेई प्रभातेश्वर तिवारी, बीटीएम शशांक शेखर, बीसीओ दिवाकर मिश्रा, सहायक अभियंता नित्यानंद सिंह, मुकेश कुमार, कनीय अभियंता गौतम कुमार, इनायत अकरम, अंचल निरीक्षक ब्रजेन्द्र चौबे आदि थे.