Advertisement
तबादले के बाद भी अभियंता ने नहीं दिया 15 लाख का हिसाब
देवघर: सहायक अभियंता से लेकर जिला परिषद के जिला अभियंता पद समेत विभिन्न विभागों के प्रभार में रहने वाले कामेश्वर झा ने राज्यसभा सांसद व विधायक मद योजना की राशि का हिसाब नहीं दिया है. एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता एमएम प्रसाद ने श्री झा को उक्त राशि का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. […]
देवघर: सहायक अभियंता से लेकर जिला परिषद के जिला अभियंता पद समेत विभिन्न विभागों के प्रभार में रहने वाले कामेश्वर झा ने राज्यसभा सांसद व विधायक मद योजना की राशि का हिसाब नहीं दिया है. एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता एमएम प्रसाद ने श्री झा को उक्त राशि का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. कामेश्वर झा एनआरइपी में भी सहायक अभियंता के पद पर प्रभार में थे, उनके जिम्मे तत्कालीन राज्यसभा सांसद जेपीएन सिंह व विधायक मद की योजना थी.
सहायक अभियंता के माध्यम से कनीय अभियंता द्वारा योजनाओं का संचालन किया जा रहा था. इसमें दो लाख तक की योजना लाभुक समिति व 15 लाख तक की योजना विभागीय स्तर से संचालित की जा रही थी. एनआरइपी के कार्यापलक अभियंता द्वारा सहायक अभियंता कामेश्वर झा को चेक के माध्यम से लगभग 15 लाख रुपये उक्त योजना मद में खर्च करने के लिए राशि दी गयी थी. लेकिन अब तक श्री झा द्वारा संबंधित योजनाओं का हिसाब व विपत्र एनआरइपी को प्रस्तुत नहीं किया गया है. इधर, तबादले के बाद जिला परिषद व विशेष प्रमंडल से विरमित किये जाने के बाद श्री झा ने नवपदस्थापित जिला में योगदन भी दे दिया है, बावजूद देवघर में एनआरइपी को लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं किया है. इस कारण एनआरइपी से अभी भी श्री झा को विरमित नहीं किया गया है.
सहायक अभियंता कामेश्वर झा को चेक के माध्यम से लगभग 15 लाख रुपये उक्त योजना मद में खर्च करने के लिए राशि दी गयी थी. अब तक श्री झा द्वारा संबंधित योजनाओं का लेखा-जोखा एनआरइपी को प्रस्तुत नहीं किया गया है. श्री झा को जल्द लेखा-जोखा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल वे योगदान लेने देवघर से बाहर गये हैं, लौटने के बाद लेखा-जोखा प्रस्तुत करने की बात कही है.
– एमएम प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, एनआरइपी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement