28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में पंचायत सचिवालय में संचालित हो बैंक का सीएसपी

पालोजोरी: विभिन्न बैंकों द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केंद्र पंचायत सचिवालय में संचालित हो ऐसा नर्दिेश बुधवार को प्रखंड सभागार में आयोजित प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटि की बैठक में दिया गया. बैठक की अध्यक्षता लीड बैंक मैनेजर डीएल राम ने की. बैठक में बीडीओ विकास कुमार राय भी मौजूद थे. बैंक प्रतिनिधियों से कहा गया कि […]

पालोजोरी: विभिन्न बैंकों द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केंद्र पंचायत सचिवालय में संचालित हो ऐसा नर्दिेश बुधवार को प्रखंड सभागार में आयोजित प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटि की बैठक में दिया गया. बैठक की अध्यक्षता लीड बैंक मैनेजर डीएल राम ने की. बैठक में बीडीओ विकास कुमार राय भी मौजूद थे.

बैंक प्रतिनिधियों से कहा गया कि बैंक से जुड़े सभी तरह के लाभ आम लोगों केा मिले इसके लिए बैंक अपने कार्यक्रमों को लेकर प्रचार प्रसार के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में विशेष कैंप का भी अयोजन करे. प्रचार प्रसार के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र की जनता बैंकिग लाभों से अछुती रहती है.

बीडीओ ने कहा कि पंचायत सचिवालय में सीएसपी संचालित नहीं किए जाने वाले संचालकों को नोटिश जारी कर ऐसा नर्दिेश दिया जाएगा की वे हर हाल में सीएसपी को पंचायत सचिवालय में संचालित करें. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी स्वधीन चन्द्र साहा, कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार के अलावे एसबीआई पालोजोरी के कामेश्वर बैठा, इलाबाद बैंक बेलडी के हिरक भाष्कर, बीओआई के रंजीत मांझी, वनांचल बैंक खागा के प्रवीण कुमार, जनसेवक अपूर्व राय सहित अन्य बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें