Advertisement
दशहरा से पहले ट्रेनों में आरक्षण की मारामारी
देवघर : एक अक्तूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. खासकर बिहार-झारखंड में दुर्गा पूजा पूरे उत्साह व विधि-विधान से मनाया जाता है. दूसरे शहरों में रहनेवाले लोग दुर्गा पूजा मनाने अपने घर जरूर आते हैं. इसके लिए ट्रेनों में आरक्षण के लिए मारामारी एक माह पहले […]
देवघर : एक अक्तूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. खासकर बिहार-झारखंड में दुर्गा पूजा पूरे उत्साह व विधि-विधान से मनाया जाता है. दूसरे शहरों में रहनेवाले लोग दुर्गा पूजा मनाने अपने घर जरूर आते हैं. इसके लिए ट्रेनों में आरक्षण के लिए मारामारी एक माह पहले से ही शुरू हो गयी है. वर्तमान में स्थिति यह है सुबह 7.30 बजे से ही रेलवे रिजर्वेशन काउंटर के बाहर लोगों की कतार लगने लगती है.
यही वजह है कि महाषष्ठी से लेकर विजयादशमी तक उत्तर बिहार की अोर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों के सभी वर्गों (एसी से लेकर स्लीपर क्लास तक) में आरक्षण को लेकर वेटिंग लिस्ट लंबी होती चली जा रही है. कई ट्रेनों में आरएलडब्ल्यू तक स्थिति पहुंच गयी है. इसके बाद नो रूम पहुंचने की संभावना बनी हुई है. वहीं दूसरी अोर त्योहार संपन्न होने के बाद वापसी करने की इच्छा रखने वालों को भी काफी आरक्षण नहीं मिल रहा है.
इस दौरान शायद ही कोई ऐसी ट्रेन हो जिसमें लोगों को अपनी यात्रा के लिए मनोनुकुल सीट उपलब्ध मिल सके. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने भी पूजा स्पेशल ट्रेेन हावड़ा से दिल्ली तक के लिए चलाने की घोषणा तो की है, मगर अब तक रेल सूचना पट पर पूजा स्पेशल ट्रेनों के नाम व उनके नंबर सूची में नहीं उपलब्ध करायी गयी है. इस वजह से आम यात्रियों को आरक्षण के लिए भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन नं नाम आरक्षण की स्थिति(1 से 10 अक्तूबर के बीच)
15027 मौर्या एक्सप्रेस वेटिंग 10 के पार
18622 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस चार अक्तूबर के बाद वेटिंग
15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस वेटिंग 20
13021 मिथिला एक्सप्रेस वेटिंग 21
13185 गंगा सागर एक्सप्रेस छह को 20 के पार
13005 अमृतसर एक्सप्रेस तीन अक्तूबर तक वेटिंग 116 तक
123003 पूर्वा एक्सप्रेस 9-10 अक्तूबर तक वेटिंग 35 तक
13007 आभा उद्यान एक्सप्रेस छह अक्तूबर तक वेटिंग 20 तक
12333 विभूति एक्सप्रेस छह अक्तूबर को आरएलडबल्यू व वेटिंग 163 के पार
(नोट : ट्रेनों की अद्यतन स्थिति रेलवे काउंटर से ली गयी है. )
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement