देवघर : शिक्षक नियुक्ति से वंचित जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ के बैनर तले शिक्षक नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को वीआइपी चौक से टावर चौक तक कैंडिल मार्च निकाला. राजेश कुमार झा की अगुवाई में आयोजित कैंडिल मार्च में छात्र चेतना संगठन ने भी नैतिक समर्थन दिया है. श्री झा ने शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा मामले में अबतक नवनियुक्त शिक्षकों की गिरफ्तारी एवं विभागीय पदाधिकारी व कर्मियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर गंभीर चिंता जताया.
साथ ही रांची में पारा शिक्षकों पर लाठी चार्ज करने एवं बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की तीव्र भर्त्सना करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. कैंडिल मार्च में छात्र चेतना संगठन के जिला प्रमुख कुंदन कुमार शर्मा, मृत्युंजय कुमार सिंह, सुमन कुमार, रितेश कुमार, चुनचुन यादव, राजेश यादव, नरेश महथा, राम प्रसाद यादव, योगेंद्र वर्मा, अशोक कुमार, सुभाष प्रसाद महथा, पंकज कुमार पांडेय, बद्री प्रसाद झा, कृष्ण कुमार यादव, प्रदीप कुमार यादव, प्रफुल्ल कुमार मंडल, रवि यादव, कुणाल कुमार, लालू यादव, पवन कुमार मंडल, राज किशोर मंडल, पंकज कुमार यादव, निरंजन कुमार सिंह, प्रेम राउत आदि शामिल थे.