Advertisement
भाजपा ने राजद नेताओं का फूंका पूतला
देवघर: नगर भाजपा इकाई ने टावर चौक पर बांका के राजद सांसद जयप्रकाश यादव व पूर्व मंत्री सुरेश पासवान का पूतला दहन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद जयप्रकाश यादव झारखंड कोटे का एम्स बिहार के बांका में ले जाना चाहते हैं. देवीपुर में अगर जमीन नहीं मिलती है तो देवघर […]
देवघर: नगर भाजपा इकाई ने टावर चौक पर बांका के राजद सांसद जयप्रकाश यादव व पूर्व मंत्री सुरेश पासवान का पूतला दहन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद जयप्रकाश यादव झारखंड कोटे का एम्स बिहार के बांका में ले जाना चाहते हैं. देवीपुर में अगर जमीन नहीं मिलती है तो देवघर के दूसरे प्रखंडों में जमीन तलाशी जायेगी, लेकिन जमीन का बहाना बनाकर एम्स को बिहार के बांका जिला ले जाने संबंधित बयान देना अनुचित है. राजद देवघर में एम्स निर्माण में बाधा डालने का काम कर रही है.
भाजपा का आरोप है कि इसमें पूर्व मंत्री सुरेश पासवान भी अपनी पार्टी के नेता का साथ दे रहे हैं, यही वजह है कि उन्होंने देवघर जमीन नहीं मिलने पर बांका में एम्स बनाने के बयान पर विरोध नहीं किया.
राजद झारखंड विरोधी दल : विधायक
विधायक नारायण दास ने कहा कि राजद शुरू से ही झारखंड विरोधी दल रहा है. पूर्व में ही राजद सुप्रीमो ने झारखंड निर्माण का विरोध किया था. राजद के ही तत्कालीन मंत्री सुरेश पासवान ने सत्ता में रहते हुए दुमका में एम्स बनाने की बात कही थी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, नगर मंत्री सोनाधारी झा, संजीव जजवाड़े, नवलकिशोर राय, चंद्रशेखर खवाड़े, पिंटु तिवारी, मुकेश पाठक, बाबूसोना श्रृंगारी, संजय गुप्ता मिस्टी, राजन सिंह, बलुबुल, संतोष उपाध्याय,अविनाश कुमार, अशोक सिंह, अमित दुबे आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement