24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़िया व आदिवासियों के बीच कंबल वितरित

देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित घोरमारा के बांक टमकिया पुजहर टोला के पहाड़िया व आदिवासियों के बीच बसंत पंचमी पर समाजसेवी भवेंद्र मंडल द्वारा कंबल वितरण किया गया. इस दौरान दर्जन पहाड़िया व आदिवासियों को कंबल दिया गया. भवेंद्र ने कहा कि कोई भी त्योहार में गरीबों को याद करना व उनका आंसू पोछना देवी-देवता […]

देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित घोरमारा के बांक टमकिया पुजहर टोला के पहाड़िया व आदिवासियों के बीच बसंत पंचमी पर समाजसेवी भवेंद्र मंडल द्वारा कंबल वितरण किया गया. इस दौरान दर्जन पहाड़िया व आदिवासियों को कंबल दिया गया. भवेंद्र ने कहा कि कोई भी त्योहार में गरीबों को याद करना व उनका आंसू पोछना देवी-देवता की आराधना से कम नहीं है.

मालूम हो कि भवेंद्र मंडल दिसंबर से ही गरीबों के बीच कंबल वितरण कर रहे हैं. इस अवसर पर मजदूर नेता नवल किशोर मंडल, शंकर मंडल, विकास कुमार व लालजी राणा आदि थे. प्रशासन द्वारा विलंब से मोहनपुर प्रखंड में मात्र 400 कंबल उपलब्ध कराये जाने पर भाजपा नेता संजय गुप्ता मिस्टी ने नाराजगी व्यक्त की है.

उन्होंने कहा कि मोहनपुर प्रखंड में इतनी बड़ी आबादी के मुकाबले कंबल की संख्या काफी कम है. इसमें जनप्रतिनिधियों को पहले ही पहल करनी चाहिए थी. एक तो कंबल कम मिला है, उसमें भी विलंब से वितरण हो रहा है. श्री गुप्ता ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को भवेंद्र मंडल जैसे लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें