21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी ब्राह्मण संघ की आम सभा में नये कार्यों की हुई घोषणा

देवघर : मारवाड़ी ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष विजय कौशिक के नेतृत्व में रविवार को आम सभा की बैठक बुलायी गयी. धोबी टोला स्थित मारवाड़ी ब्राह्मण भवन में शाम पांच बजे शुरु हुई. यह लगभग दो घंटे तक चला. इसमें सर्वप्रथम सालभर के कार्यों की समीक्षा की गयी. इसके उपरांत नये कार्य योजनाओं की घोषणा की […]

देवघर : मारवाड़ी ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष विजय कौशिक के नेतृत्व में रविवार को आम सभा की बैठक बुलायी गयी. धोबी टोला स्थित मारवाड़ी ब्राह्मण भवन में शाम पांच बजे शुरु हुई. यह लगभग दो घंटे तक चला. इसमें सर्वप्रथम सालभर के कार्यों की समीक्षा की गयी. इसके उपरांत नये कार्य योजनाओं की घोषणा की गयी. इसे लोगों ने ताली बजा कर स्वागत किया. मौके पर संघ के अध्यक्ष विजय कौशिक ने कहा कि अभी 14-15 माह ही कार्यकाल का हुआ है.
संघ के जमा पुंजी को बिना टच किये कई कार्यों को पूरा किये हैं. इसमें भवन का रंग-रोगन, जेनरेटर, पंप मरम्मति, कमरे की व्यवस्था, चिकित्सा शिविर, कानूनी सहायता, तपोवन विद्यालय, वृद्धाश्रम, अनाथालय में सामग्री वितरण, महिला शाखा शक्ति का निर्माण, शिव बरातियों का स्वागत, नये सदस्यों को जु़ड़ने का अवसर, दुर्गा देवी ट्रस्ट की जमीन पर मातृ सेवा सदन बनाने आदि मुख्य रूप से शामिल है. उन्होंने नये वर्ष की योजनाओं को सभी के सामने रखा. इसमें सामूहिक जनेउ कार्यक्रम, नयी पीढ़ी को वैदिक मंत्रोच्चार सिखाने, कम से कम एक गरीब बेटी की दिसंबर तक शादी कराने, समाज के तीन बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना, भवन निर्माण कार्य को गति प्रदान करना व समय-समय पर गरीबों के बीच अन्न, वस्त्र दान करने की योजना है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष शर्मा, राज कुमार शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा, नंद किशोर शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, ललित शर्मा, कैलाश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, दीनानाथ शर्मा, महेश कुमार मिश्रा, पवन शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, हरि शंकर शर्मा, गणेश शर्मा, रवि खंडेलवाल, विकास शर्मा, पु़रुषोत्तम बोचीवाल, सत्य नारायण शर्मा, रामाअवतार शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, गोपाल शर्मा, जय नारायण शर्मा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें