Advertisement
तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर महिला श्रद्धालु की मौत
हादसा. मोहनपुर थाना क्षेत्र के डूमरथर में हुई घटना यूपी की रहनेवाली थी मृतका देवघर से बस से सभी श्रद्धालु जा रहे थे बासुकिनाथ मोहनपुर : देवघर-दुमका मुख्य पथ मोहनपुर थाना क्षेत्र के डूमरथर बजरंगबली मंदिर के पास अज्ञात ट्रक के धक्के से एक महिला कांवरिया की मौत हो गयी है. घटना रविवार सुबह करीब […]
हादसा. मोहनपुर थाना क्षेत्र के डूमरथर में हुई घटना
यूपी की रहनेवाली थी मृतका
देवघर से बस से सभी श्रद्धालु जा रहे थे बासुकिनाथ
मोहनपुर : देवघर-दुमका मुख्य पथ मोहनपुर थाना क्षेत्र के डूमरथर बजरंगबली मंदिर के पास अज्ञात ट्रक के धक्के से एक महिला कांवरिया की मौत हो गयी है. घटना रविवार सुबह करीब सात बजे की है.
मृतका यूपी की रहनेवाली है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, यूपी के कांवरिया देवघर से बासुकीनाथ बस से जा रहे थे. इस क्रम में डूमरथर के पास सड़क किनारे बस खड़ी कर कांवरिया आराम कर रहे थे. अचानक एक कांवरिया की तबीयत खराब हो गयी, तो उसे इलाज के लिए देवघर भेजा गया था तथा बाकि लोग बासुकिनाथ मंदिर जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान प्रभावती देवी (45) को देवघर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.
वहीं ट्रक महिला को कुचलते हुए भाग निकला. महिला यूपी के बेहराइच जिलांतर्गत कांटेवाली देहात थाना क्षेत्र के शंकरपुर-लक्ष्मणपुर गांव निवासी थी. घटना के बाद आक्रोशित कांवरियों ने देवघर-दुमका मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया. कांवरिये सड़क पर बांस लगाकर बैठ गये थे तथा मुआवजे की मांग कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा व एएसआइ उपेन्द्र सिंह सहित एसआइ किशुन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने कांवरियों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement