Advertisement
बालू उठाव व पत्थर खनन को सह देने वालों पर कार्रवाई
देवघर : रविवार को विकास भवन के सभागार में डीसी अरवा राजकमल ने दशहरा और मुहर्रम को लेकर विधि-व्यवस्था से संबंधित बैठक की. बैठक के बाद डीसी ने जानकारी दी कि इस बार भी दुर्गापूजा एवं मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा. त्यौहारों के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. साथ ही लोगों से उन्होंने […]
देवघर : रविवार को विकास भवन के सभागार में डीसी अरवा राजकमल ने दशहरा और मुहर्रम को लेकर विधि-व्यवस्था से संबंधित बैठक की. बैठक के बाद डीसी ने जानकारी दी कि इस बार भी दुर्गापूजा एवं मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा. त्यौहारों के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. साथ ही लोगों से उन्होंने सौहार्द्रपूर्ण व भाईचारे के साथ दोनों त्यौहार मनाने की अपील की.
सीओ करें पूर्व में बंदोबस्त हुए बालू व पत्थर खनन की जांच
डीसी ने कहा कि विधि व्यवस्था संबंधी इस बैठक में अवैध बालू खनन, पत्थर खनन की लगातार मिल रही शिकायतों पर भी चर्चा हुई. डीसी ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि पूर्व में बंदोबस्त हुए जितने भी बालू घाटों एवं पत्थर खनन की जांच करें. डीसी ने कहा कि अवैध उत्खनन हो या गलत तरीके से बालू का उठाव हो, कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होनने कहा कि अवैध बालू उठाव और पत्थर खनन करने वालों को सह देने वाले पदाधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीणों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने सभी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी एवं सीओ को शामिल कर एक टास्क फोर्स गठित किया है.
टास्क फोर्स को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इस बैठक में एसपी ए विजयालक्ष्मी, प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन, देवघर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, मधुपुर एसडीपीओ रामवृक्ष महतो, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement