वर्ष 1949 से अनवरत कॉलेजों में काम कर रही है. देवघर जिला चुनाव प्रभारी रंजीत राय ने कहा कि कॉलेज के छात्रों ने सभ्य, शालीन एवं संस्कारी प्रतिनिधि को चुनने का काम किया है.
नगर मंत्री कृष्णदेव चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ललन मिश्र, प्रदेश सह छात्रा प्रमुख मयूरी गुप्ता ने भी विजयी उम्मीदवारों का हौसला अफजाई किया. विजय जुलूस में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजाराम सिंह चौहान, मिथिलेश चौधरी, विवेकानंद राय, रॉय वैभव उर्फ किंगशन, सीपी राय, ऋषिकेश कुमार, वंदना, वर्षा, गायत्री, रणवीर सिंह, उज्जवल झा, वीरू राज, मुन्ना, ज्योति झा, निशि कुमारी, विसम्भर कुमार, सुधांशु शेखर, विशाल सिंह, सत्यम सानू, आकाश भारती, अभिषेक खवाड़े, विपीन कुमार महथा, विश्वराज सिंह, मृत्युंजय कुमार, कृष्णा कुमार यादव, रवि पांडेय, नेहा शाही, धर्मवीर कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल थे.