इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर सीओ अखिलेश कुमार, बीडीओ जोहन टुडू, पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा व थाना प्रभारी डा संतोष पांडेय पुलिस बल के साथ निर्माण स्थल पहुंचे व जानकारी ली. इसके बाद सीआई व अमीन द्वारा जमीन की मापी करायी गयी. मापी के बाद मेढ़बंदी निर्माण स्थल गौचर जमीन पर निकला.
इसके बाद सीओ अखिलेश कुमार ने निर्माण कार्य बंद कराने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि गोचर जमीन पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गोचर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किये हुए अविलंब खाली कर दें. सात दिनों के अंदर गोचर जमीन को अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोग मुक्त नहीं करते है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.