28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने करायी जमीन की मापी सात दिनों में कब्जा हटाने का निर्देश

मारगोमुंडा: जोगीडीह गांव में शुक्रवार को गोचर जमीन पर पंचायत के मुखिया व उनके पति द्वारा मेढ़बंदी निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध किया. निर्माण की जानकारी मिलते ही ग्रामीण निर्माण स्थल पहुंच गये और गोचर जमीन पर मेढ़बंदी कार्य बंद करने को कहा. इसके बाद मुखिया एवं उनके पति समेत […]

मारगोमुंडा: जोगीडीह गांव में शुक्रवार को गोचर जमीन पर पंचायत के मुखिया व उनके पति द्वारा मेढ़बंदी निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध किया. निर्माण की जानकारी मिलते ही ग्रामीण निर्माण स्थल पहुंच गये और गोचर जमीन पर मेढ़बंदी कार्य बंद करने को कहा. इसके बाद मुखिया एवं उनके पति समेत उसके कई लोग ग्रामीणों के साथ गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गये.

इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर सीओ अखिलेश कुमार, बीडीओ जोहन टुडू, पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा व थाना प्रभारी डा संतोष पांडेय पुलिस बल के साथ निर्माण स्थल पहुंचे व जानकारी ली. इसके बाद सीआई व अमीन द्वारा जमीन की मापी करायी गयी. मापी के बाद मेढ़बंदी निर्माण स्थल गौचर जमीन पर निकला.

इसके बाद सीओ अखिलेश कुमार ने निर्माण कार्य बंद कराने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि गोचर जमीन पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गोचर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किये हुए अविलंब खाली कर दें. सात दिनों के अंदर गोचर जमीन को अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोग मुक्त नहीं करते है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें