इंजीनियरिंग के आठ चयनित छात्रों में से पांच छात्र माध्यमिक शिक्षा के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशन में संचालित बाइव्रेंट टेक्निकल कोचिंग सेंटर के छात्र हैं. छात्रों की सफलता से परिजनों एवं शिक्षकों में काफी खुशी है. चयनित छात्र-छात्राओं को न सिर्फ मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. बल्कि छात्रों को इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की सुविधा मिलेगी. छात्र-छात्राओं के आवासन सहित खान-पान का इंतजाम भी नि:शुल्क होगा.
Advertisement
दस विद्यार्थी नि:शुल्क करेंगे प्रवेश परीक्षा की तैयारी
देवघर : शिक्षा विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा कोचिंग सेंटर में जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. कोचिंग सेंटर में दाखिले के लिए राज्यस्तर पर प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें देवघर जिले के आठ छात्रों का चयन इंजीनियरिंग एवं […]
देवघर : शिक्षा विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा कोचिंग सेंटर में जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. कोचिंग सेंटर में दाखिले के लिए राज्यस्तर पर प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें देवघर जिले के आठ छात्रों का चयन इंजीनियरिंग एवं दो छात्रों का चयन मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए किया गया है.
इंजीनियरिंग कोचिंग के लिए चयनित विद्यार्थी
भरत कुमार सिंह, रमेश कुमार, मुकेश यादव, मुकेश कुमार पोद्दार, कल्पना कुमारी, धीरेन कुमार यादव, विकास कुमार वर्मा एवं रंजीत मंडल.
मेडिकल कोचिंग के लिए चयनित विद्यार्थी
अनिता बेसरा एवं बिदिशा मुर्मू.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement