इस कार्यशाला में प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव अविनाश कुमार सहित संताल परगना के सभी ट्रेजरी पदाधिकारियों से प्रतिदिन सामना किये जाने वाले कठिनाईयों की जानकारी ली. प्रधान महालेखाकार ने निर्देश दिया कि सभी ट्रेजरी अफसर भीएलसी सिस्टम के जरिए ट्रेजरी में डाटा इंट्री का कार्य करवायेंगे. साथ हीं उन्होंने डिस्पोजल ऑफ पेंशन, रिवीजन ऑफ पेंशन, एसी, डीसी बिल और चेक की निकासी के सही तरीके की जानकारी दी.
महालेखाकार ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम झारखंड में एक साल में तीन बार और तीन जगहों रांची, बोकारो और देवघर में आयोजित किया जाता है. देवघर की कार्यशाला में संताल परगना के सभी जिले देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज व जामताड़ा के ट्रेजरी अफसर, वाणिज्य पदाधिकारी, एनआइसी के ऑपरेटर आदि के साथ बैठक कर समस्याओं का निदान किया जाता है. ताकि सरकार के कामकाज का बेहतर संचालन हो सके.