इस दौरान मृतक के पुत्र कार्तिक व अरूण यादव ने बताया कि, उनके पिता कुछ दिनों से तेज बुखार व जोड़ों के दर्द से पीड़ित थे. उन्हें शहर के एक निजी क्लीनिक में भरती कराया गया. जहां जांच के क्रम में डेंगु रोग से पीड़ित होने की पुष्टि क्लीनिक के चिकित्सक ने की.
उनका प्लेटलेट्स 30 हजार से नीचे पाये जाने पर स्थिति खराब देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए क्लीनिक से रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. रांची पहुंचने से पहले ही उनके पिता ने रास्ते में दम तोड़ दिया. उल्लेखनीय है कि स्व. सुमेश्वर यादव समहरणालय स्थित अपर उपायुक्त के सरकारी वाहन के चालक पद पर कार्यरत थे.