अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे परियोजना कर्मचारियों ने जिला कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष रमेश झा व सचिव संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि विभाग एवं सरकार के साथ समझौता के छह माह बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया गया. समझौता के अनुसार छठा वेतनमान के आधार पर राज्य कार्यकारिणी द्वारा पारित एवं लंबित वेतन का निर्धारण करना था.
समूह बीमा एवं चिकित्सा बीमा की सुविधा प्रदान करना था. झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मियों का सेवा नियमितिकरण करना था. लेकिन, विभाग एवं सरकार के हठधर्मिता की वजह से कर्मचारी लाभ से वंचित हैं. पदाधिकारी द्वय ने कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. धरना प्रदर्शन में झारखंड कुलदीपक अग्रवाल, रोहित कमल, ओमित कुमार आदि शामिल थे.