आरोपितों पर घर का दरवाजा बंद कर प्रमिला की मारपीट कर हत्या करने व साक्ष्य छिपाने की नीयत से उसकी लाश जला डालने का आरोप लगाया गया है. मृतका की लाश जलवाने में कांशीडीह के ही ग्रामीणों ढ़ेकन दास सहित चंचल महरा, सुरेश दास व सुभाष दास पर भी सहयोग करने का भी आरोप लगाया गया है. इस संबंध में कुंडा थाना कांड संख्या 109/16 भादवि की धारा 302, 201, 34 के तहत मामला दर्ज कर कुंडा पुलिस ने मृतका के पति नरेश दास को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राथमिकी में जिक्र है कि 22 वर्ष पूर्व प्रमिला की शादी नरेश के साथ हुई थी. नरेश को तीन पुत्र व एक पुत्री है. उसके दो पुत्र छपरा में काम करते हैं. हाल के कुछ महीने से परिजन प्रमिला को मारपीट व प्रताड़ित करते थे. 18 सितंबर को काशीडीह के ही शक्ति दास ने मोबाइल से फोन कर उसक सूचना दिया है कि घर में बंद कर प्रमिला की हत्या कर दी गयी और लाश भी जला दिया गया. इसके बाद वह ग्रामीण जयप्रकाश दास व सुमित कुमार दास के साथ रात को ही प्रमिला की ससुराल पहुंचा. मामले की जानकारी लेने के बाद शिकायत देने कुंडा थाना आया.