देवघर: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन आठ फरवरी को होगा. देवघर जिले के 1563 परीक्षार्थियों के लिए आरएल सर्राफ हाइस्कूल, आरमित्र प्लस टू एवं गोवर्धन साहित्य उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कार्यालय में जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया के प्रिंसिपल एवं विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल ने परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक निर्देश केंद्राधीक्षकों एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को दिया है.
उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को समय पर प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की समस्याएं छात्रों को होती है तो तत्काल उसका समाधान करें. बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया के प्रिंसिपल सुनील शर्मा, सभी केंद्राधीक्षक सहित सारठ प्रखंड को छोड़ शेष प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शामिल थे.