17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से हुई विश्वकर्मा पूजा

देवघर : देवघर में शिल्पी देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा आस्था व श्रद्धा के साथ की गयी. इस अवसर पर बाबा मंदिर परिसर सहित प्रभात खबर कार्यालय, इम्पोरियम ट्रांसपोर्ट, बिहार रोलिंग मिल, ट्रक एसोसिएशन, ट्रेकर स्टैंड, टेंपो एसोसिएशन, टैक्सी स्टैंड एसोसिएशन सहित 50 से अधिक जगहों में प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा परंपरागत […]

देवघर : देवघर में शिल्पी देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा आस्था व श्रद्धा के साथ की गयी. इस अवसर पर बाबा मंदिर परिसर सहित प्रभात खबर कार्यालय, इम्पोरियम ट्रांसपोर्ट, बिहार रोलिंग मिल, ट्रक एसोसिएशन, ट्रेकर स्टैंड, टेंपो एसोसिएशन, टैक्सी स्टैंड एसोसिएशन सहित 50 से अधिक जगहों में प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा परंपरागत तरीके से की गयी. वहीं रविवार को शोभायात्रा निकाल कर भगवान की प्रतिमा शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर भ्रमण कराया गया. भक्तों ने अबीर-गुलाल लगा कर खुब नाचे. इससे पूरा शहर भक्तिमय बना रहा. भगवान की प्रतिमा मुख्य सड़कों से भ्रमण करते हुए देर शाम में शिवगंगा तट पहुंची. जहां प्रतिमा विसर्जित की गयी.
विद्युत कार्यालय
राजाबगीचा मुहल्ला स्थित विद्युत कार्यालय समेत विभिन्न वाहन संघों के कार्यालयों में भगवार विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर जेई (राजाबाग) राम सुंदर राम, वरिष्ठ लाइन मैन सहदेव प्रसाद, सीनियर लाइनमैन अशोक कुमार साह, कर्मी मनीष कुमार, गौतम साह, दीपक मिश्रा आदि थे. पानी टंकी के समीप ट्रक अानर्स वेलफेयर एसोसिएशन की अोर से मदरसा के समीप, राय कंपनी मोड़, नगर भवन के समीप ट्रैकर स्टैंड परिसर व टैंपो अनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पूजा की.
नेताजी रोड में हुई प्रतिमा स्थापित
नेताजी रोड स्थित एलआइसी कार्यालय के समीप वाहन मालिकों की अोर से प्रतिमा स्थापित कर पूजा की. इस अवसर पर सत्यप्रकाश, अजय सिंह, राजन सिन्हा, मनोज सिन्हा, कमलू रमानी, प्रदीप साह, वैभव, गौरव, रोहित कुमार, बबलू रमानी आदि शामिल थे.
एयरपोर्ट में विश्वकर्मा पूजा
कुंडा स्थित देवघर एयरपोर्ट में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से की गयी. नागर विमानन विभाग की ओर पूजा का आयोजन किया गया. यहां भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर पायलट संजय पांडेय समेत नागर विमानन विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे.
सदर अस्पताल में झुलसी महिला की मौत
देवघर. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान झुलसी महिला करौं थाना क्षेत्र के बेलकियारी गांव निवासी तारिणी देवी (30) की रविवार शाम में मौत हो गयी. अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मामले की सूचना नगर थाना को भेज दी है. डॉक्टर के अनुसार तारिणी देवी को सुबह में ही परिजनों ने सदर अस्पताल लाकर भरती कराया था. गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा था. अचानक तबीयत बिगड़ी और शाम में तारिणी की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें