चौकीदार को किया गया प्रतिनियुक्त
सारठ : प्रखंड के उबिया गांव में कथित सरकारी रास्ते पर घर व मंदिर निर्माण कराने को लेकर ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत पर थाना प्रभारी उबिया गांव पहुंचे. ग्रामीणों के साथ बैठक की और जमीन की मापी होने तक निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. ग्रामीणों ने कहा कि कई लोग गांव की गोचर, परती कदीम जमीन पर अवैघ रूप से कब्जा कर रखे हैं. इससे आवागमन में परेशानी होती है.
कई वार आवागमन को लेकर विवाद हो चुका है. ग्रामीण अताउल मियां समेत 16 ग्रामीणों ने सीओ एवं थाना प्रभारी से लिखित शिकायत की और सरकारी रास्ता का अतिक्रमण करने का आरोप लगाया. थाना प्रभारी ने ग्रामीणो से कहा कि जमीन की मापी करायाी जायेगी. मापी होने तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जायेगा. मौके पर अंचल के राजस्व कर्मचारी अमरेश कुमार झा, अंचल अमीन किशोरी रवानी, सांसद प्रतिनिधि इस्तियाक मिर्जा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.