यूनियन प्रतिनिधि महेन्द्र प्रसाद राणा, अरूण महतो, बलदेव महतो व केजूअल मजदूर संघ के मुन्ना मिश्रा, हीरा यादव, संतलाल रजक अादि ने खुशी जतायी है. इस मौके पर संतोष कुमार महतो, सुधीर कुमार मंडल, जियाराम कोल, प्रकाश यादव, जगन्नाथ यादव, नरेश चन्द्र महतो, भूदेव चन्द्र महतो, जयराम रजक आदि ने कृषि मंत्री का आभार जताया है.
BREAKING NEWS
20 हजार टन कोयला का मिला ऑफर, कैजुअल मजदूरों में हर्ष
चितरा : एस पी माईंस चितरा कोलियरी में 20 हजार टन कोयला का ऑफर दिया गया है. ऑफर मिलने की खबर से चितरा कोलियरी के कैजुअल मजदूरों व यूनियन प्रतिनिधियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. चितरा कोलियरी प्रबंधन द्वारा गत दिनों जीरो ऑफर करके भेज दिया गया था. सूचना मिलने के बाद कैजुअल मजदूरों […]
चितरा : एस पी माईंस चितरा कोलियरी में 20 हजार टन कोयला का ऑफर दिया गया है. ऑफर मिलने की खबर से चितरा कोलियरी के कैजुअल मजदूरों व यूनियन प्रतिनिधियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. चितरा कोलियरी प्रबंधन द्वारा गत दिनों जीरो ऑफर करके भेज दिया गया था.
सूचना मिलने के बाद कैजुअल मजदूरों ने के साथ कृषि मंत्री ने बैठक की थी व ऑन द स्पॉट कोयला मंत्री व हेड क्वार्टर के पदाधिकारियों के साथ बातचीत की. मंगलवार को निरीक्षण के बाद इसीएल की टीम के लौटने के बाद गुरुवार को चितरा कोलियरी में रोड सेल के तहत 20 हजार टन कोयला का ऑफर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement