21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद मार्ग के अनुयायियों ने मनाया प्रभात संगीत शुभारंभ दिवस

देवघर:देवघर के रिनार्सा आर्टिस्ट एंड राइटर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रभात संगीत शुभारंभ दिवस आस्था व भक्ति के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ सुबह आनंद मार्ग राजा बगीचा स्थित आनंद मार्ग जागृति भवन में भजन कीर्तन से हुआ. यह दो घंटे तक चला. इसमें आनंद मार्ग […]

देवघर:देवघर के रिनार्सा आर्टिस्ट एंड राइटर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रभात संगीत शुभारंभ दिवस आस्था व भक्ति के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ सुबह आनंद मार्ग राजा बगीचा स्थित आनंद मार्ग जागृति भवन में भजन कीर्तन से हुआ. यह दो घंटे तक चला. इसमें आनंद मार्ग के अनुयायियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं शाम छह बजे स्टेशन रोड स्थित आरएन बोस लाइब्रेरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

यह रात्रि आठ बजे तक चला. इसमें कोलकाता के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. पूरा पंडाल श्रोताओं से भर गया. लोगों ने तालियां बजा कर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया. इस संबंध में भुक्ति प्रधान श्रीकिशोर ने बताया कि देवघर के लिए गौरव की बात है कि आनंद मार्ग के संस्थापक प्रभात रंजन सरकार ने देवघर के राजा बगीचा स्थित अपने मधुमणिका में 14 सितंबर के दिन प्रभात संगीत बंधु है निये चलो आलो ओय झरणा की रचना की थी.

आज पूरे विश्व में प्रचलित है. इस रचना की याद में कार्यक्रम किया गया है. इसे सफल बनाने में आचार्य नवारुनानंद अवधूत, आचार्य ब्रज गोपालानंद, आचार्य मित्र प्रेमानंद अवधूत, श्रीकिशोर, विप्लव कुमार, अजय कुमार, बमबम देव, कुंदन कुमार, शैलेंद्र सिंह, विकास कुमार, अरुण कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें