देवघर. एसबीआइ आरसेटी के सभागार में शनिवार को ‘पॉल्ट्री’ पर छह दिनों तक चले प्रशिक्षण का समापन हो गया. इस प्रशिक्षण में देवघर जिले के मोहनपुर, देवीपुर एवं देवघर प्रखंड के जमुवा, काशीडीह, रामपुर, गांव के 28 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड, राज्य निदेशक अशोक कुमार ने सभी को […]
देवघर. एसबीआइ आरसेटी के सभागार में शनिवार को ‘पॉल्ट्री’ पर छह दिनों तक चले प्रशिक्षण का समापन हो गया. इस प्रशिक्षण में देवघर जिले के मोहनपुर, देवीपुर एवं देवघर प्रखंड के जमुवा, काशीडीह, रामपुर, गांव के 28 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड, राज्य निदेशक अशोक कुमार ने सभी को प्रमाण-पत्र दिया.
इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक जीबेन कुमार दा ने कहा की पॉल्ट्री को व्यवसाय के रूप में लिया जाये तो इससे आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. लोग स्वरोजगार और आत्मनिर्भर हो सकते हैं.
उन्होंने जानकारी दी कि आरसेटी दिनों में ड्राइविंग, मशरूम उत्पादन, वस्त्र निर्माण, प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. इच्छुक महिला पुरूष नामांकन करवा कर प्रशिक्षण पा सकते हैं. इस अवसर पर अतिथि प्रशिक्षक डॉ विनिता कुमारी-पशुपालन विभाग ने प्रशिक्षुओं को पोल्ट्री के विषय में विस्तार से जानकारी दी. एसबीआइ आरसेटी के निदेशक प्रशिक्षण कार्यक्रम संयोजक मिथलेश कुमार ने एचीवमेंट मोटिवेशन, टाइम मैनेजमेंट, बैकिंग, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, मार्केटिंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी.