जसीडीहः जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहरोकी गांव होकर गुजरे हल्दिया बरौनी पाइप लाइन से तेल चोरी मामले में पुलिस ने अमेंद्र कुमार (उप प्रबंधक, बरौनी) की शिकायत पर थाना कांड संख्या-8/14 दर्ज कर 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
नामजद में बिजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने बताया कि बिजेंद्र सिंह यूपी के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भौगाम का रहने वाला है. बिजेंद्र अन्य दस लोगों के साथ मिलकर बीते सप्ताह जसीडीह थाना के बेहरोकी गांव होकर पास किये हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन के दो अलग-अलग स्थानों में प्वाइंट बनाकर कच्चा तेल (क्रुड तेल) की चोरी कर रहा था. उन्होंने बताया कि इस घटना के मेन अभियुक्त पप्पू सिंह और एक गुप्ता नामक व्यक्ति है जो दिल्ली में रहता है. जबकि बिहार के दो लोग हैं. इसके अलावे बिजेंद्र सिंह सहित सात व्यक्ति भी तेल चोरी में शामिल हैं.
श्री नैथानी ने कहा कि पुलिस अनुसंधान व बिजेंद्र की गिरफ्तारी में इसका खुलासा हुआ है. पुलिस उन लोगों को भी खोज रही है जिन लोगों ने इन सबको देवघर में शरण दिये हुए थे. साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि तेल चोरी कर कहां खपाया जाता था और कौन तेल की खरीदारी करता था. एसडीपीओ ने कहा कि नामजद अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है. मौके पर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार आदि उपस्थित थे.