बावजूद शहर के कास्टर टाउन मुहल्ला में तीन, सत्संग नगर क्षेत्र में एक व मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में आधा दर्जन ट्रांसफार्मर जल गया. वहीं बैजनाथपुर फीडर के 33 हजार वोल्ट का तीन स्पैन का तार टू जाने से पूरे इलाके में दिन भर बिजली गुल रही. लोगों की शिकायत के बाद समस्या के निवारण के लिए मोहनपुर फीडर से कनेक्ट कर लाइन चालू किया गया. उसके बाद विभागीय कर्मियों ने दिनभर कड़ी मरम्मत कर बैजनाथपुर का लाइन चालू कराया गया.
Advertisement
थंडरिंग से एक दर्जन ट्रांसफार्मर जला
देवघर : आधी रात के बाद हुए जोरदार ठंडरिंग से शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के इलाके में एक दर्जन ट्रांसफार्मर जल गया. जबकि 33 हजार का तीन स्पैन का तार टूट कर गिर गया. इस कारण शहर के कई मुहल्लों में बिजली आपूर्ति रात से ही बाधित हो गयी थी. इस संबंध में विद्युत […]
देवघर : आधी रात के बाद हुए जोरदार ठंडरिंग से शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के इलाके में एक दर्जन ट्रांसफार्मर जल गया. जबकि 33 हजार का तीन स्पैन का तार टूट कर गिर गया. इस कारण शहर के कई मुहल्लों में बिजली आपूर्ति रात से ही बाधित हो गयी थी. इस संबंध में विद्युत अवर प्रमंडल, देवघर के सहायक अभियंता शेखर सुमन ने बताया कि, रात 12.30 बजे के बाद जैसे ही बादल गरजना शुरू हुआ. तभी विभागीय कर्मियों को निर्देश देकर लाइन बंद करवा दिया गया.
लाइन बंद रहने के बाद भी जल जाता था बल्ब : ठंडरिंग इतना पावर फुल था कि, बिजली कटे रहने के बाद भी ठंडरिंग के कारण घरों में बल्ब जल उठते थे. यह देख आम लोग आश्चर्यचकित हो रहे थे. वहीं तेज आवाज के कारण शहर के आधा दर्जन मुहल्लों में विद्युत उपकरण भी जल गये. इस कारण बुधवार की सुबह से शहरवासी अपने -अपने घरेलु उपकरण लेकर सर्विसंग सेंटर पहुंचते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement