संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि लातेहार जिले के मणिका प्रखंड की रहने वाली मनरेगा कर्मी किरण की मौत के कारणों की जांच के लिए राज्यपाल से प्रतिनिधि मंडल मिलेगा एवं न्याय की मांग करेगा. कहा है कि साजिश के तहत इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है जो जांच का विषय है.
मृतक के परिजन को 30 लाख रुपये मुआवजा देने तथा सरकारी नौकरी की मांग सरकार से की जायेगी. इसका नेतृत्व कमल किशोर दास बीपीओ ने किया जबकि जिलाध्यक्ष पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाने की सरकार ने व्यवस्था की है पर मनरेगा कर्मियों को यह लाभ नहीं दिया है जो चिंता का विषय है. इस अवसर पर सत्यम सिंह, हृदय नारायण सिंह,अजय सिंह, जितेंद्र कुमार झा, सचिव राजेश कुमार झा,परिमल देव, पुनीत तिवारी,विजय तिवारी, अमितेश राव, सुरेश किस्कू, भवेश यादव, देवेंद्र झा, पंकज शर्मा, सुनील मुर्मू, विजय सिंह आदि थे. सभी कर्मियों ने सरकार की नीतियों पर नाराजगी जतायी.