24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक होगा स्थापना दिवस समारोह : सीएम

झामुमो के 35वें झारखंड दिवस को लेकर उपराजधानी दुमका को पार्टी कार्यकर्ताओं ने हरे रंग के झंडे-बैनर व पोस्टरों से पाट दिया है. पूरे शहर में पांच सौ से अधिक छोटे-बड़े होर्डिग लगाये गये हैं. अलग-अलग स्थानों पर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक नलिन सोरेन व झारखंड छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष […]

झामुमो के 35वें झारखंड दिवस को लेकर उपराजधानी दुमका को पार्टी कार्यकर्ताओं ने हरे रंग के झंडे-बैनर व पोस्टरों से पाट दिया है. पूरे शहर में पांच सौ से अधिक छोटे-बड़े होर्डिग लगाये गये हैं.

अलग-अलग स्थानों पर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक नलिन सोरेन व झारखंड छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष वसंत सोरेन के बैनर सड़क के किनारे लगे हुए हैं.

दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार की शाम हेलीकॉप्टर से दुमका एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोरचा सुप्रीमो शिबू सोरेन भी उपराजधानी पहुंचे. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दोनों नेता कल झारखंड मुक्ति मोरचा के द्वारा गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले 35 वें झारखंड दिवस की रैली सह जनसभा में हिस्सा लेंगे. 2 फरवरी को पार्टी के स्थापना दिवस पर कहा : यह संगठन का 34 साल से चला आ रहा परंपरागत कार्यक्रम है, लिहाजा कार्यकर्ताओं को साल भर से इसका इंतजार रहता है.

इस बार भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छी तैयारी की है. पिछले सभी वर्षो की तुलना में यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. इससे पूर्व सीएम की अगुवाई प्रमंडलीय आयुक्त एहतेशामूल हक, डीआइजी प्रिया दूबे, डीसी हर्ष मंगला, एसपी निर्मल कुमार मिश्र तथा पूर्व राज्य समन्वय समिति सदस्य विजय कुमार सिंह ने बुके देकर किया.

नाराज विधायकों पर साध ली चुप्पी
सबिता महतो को राज्यसभा का टिकट नहीं दिये जाने के बाद बागी तेवर अपनाये तीन विधायकों को लेकर पूछे गये सवाल पर सीएम हेमंत सोरेन ने चुप्पी साथ ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें