सीबीआइ चार्जशीटेड जमीन कब्जाने की कोशिश
Advertisement
अब रामपुर पर जमीन माफियाओं की नजर
सीबीआइ चार्जशीटेड जमीन कब्जाने की कोशिश गौरा, विराजपुर व ठाढ़ीदुलमपुर के बाद रामपुर में भी सीबीआइ चार्जशीटेड जमीन में कब्जे की तैयारी देवघर : देवघर भूमि घोटाला में शामिल जमीन पर इन दिनों धड़ल्ले से कब्जा किया जा रहा है. सीबाआइ की चार्जशीटेड जमीन को भी भू-माफिया नहीं छोड़ रहे हैं. देवघर अंचल ठाढ़ीदुलमपुर, मोहनपुर […]
गौरा, विराजपुर व ठाढ़ीदुलमपुर के बाद रामपुर में भी सीबीआइ चार्जशीटेड जमीन में कब्जे की तैयारी
देवघर : देवघर भूमि घोटाला में शामिल जमीन पर इन दिनों धड़ल्ले से कब्जा किया जा रहा है. सीबाआइ की चार्जशीटेड जमीन को भी भू-माफिया नहीं छोड़ रहे हैं. देवघर अंचल ठाढ़ीदुलमपुर, मोहनपुर अंचल के गौरा व विराजपुर के बाद अब रामपुर में भी सीबीआइ की चार्जशीटेड जमीन पर कब्जे की तैयारी चल रही है. रामपुर मौजा में जिस जमीन चार्जशीट सीबीआइ ने कोर्ट में दाखिल कर दिया है. अब उस जमीन को नन-सेलेबुल कहकर ठगने का कार्य चल रहा है.
सीबाआइ चार्जशीट के अनुसार रामपुर मौजा के जमाबंदी नंबर 13 के दाग नंबर 442 में 2.04 एकड़ जमीन मोसमात गुही बाउरी पिता-बिलेर बाउरी के नाम से अंचल कार्यालय में दर्ज है, लेकिन उक्त जमीन का फरजी दस्तावेज तैयार कर सर्टिफिकेट संख्या 2/1938 में बसौड़ी बताया गया है. उक्त भूमि का फरजी दस्तावेज बिलासी निवासी सुकदेव नारायण कुंजीलवार के नाम से तैयार कर रजिस्ट्री करायी गयी. सीबीआइ ने इस मामले में सुकदेव नारायण कुंजीलवार को नामजद आरोपित बनाकर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल किया है. कुछ माह पहले सुकदेव नारायण कुंजीलवार की मौत हो गयी. अब भू-माफियाओं द्वारा रामपुर मौजा की उक्त भूमि पर कब्जे की तैयारी चल रही है. इसके लिए जमीन की मापी भी करायी गयी है. इससे पहले गौरा मौजा में सीबीआइ की चार्जशीटेड जमीन को घेरने की सूचना पर सीओ ने छह लोगों को नोटिस भी भेजा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement