देवघर : गणेश पूजा के अवसर पर श्रीश्याम कीर्तन मंडल में सिंधारा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. मंडल परिसर में भजन-कीर्तन, डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दिन के चार बजे भजन से हुआ. इसमें सबिता सुल्तानिया, सुनिता झाझरिया, रमा दायमा, रेखा खेमानी,
नम्रता बथवाल, किरण सुल्तानिया, सरला अग्रवाल, मीरा सर्राफ आदि ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्ति की गंगा बहा दी. श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया. इसे सफल बनाने में श्याम सौंथालिया, बजरंग सर्राफ, जगदीश मुंदड़ा, मनोहर सुल्तानिया, सचिन सुल्तानिया, सुनील अग्रवाल,
संतोष गुटगुटिया, संतोष सुल्तानिया, विनोद परशु़रामका, रवीश कुमार गुप्ता, त्रिलोक केसरी, रमेश सुल्तानिया, राजू सर्राफ, मीरा सर्राफ, किरण सुल्तानिया, अनिता छावछरिया, रेखा सौंथालिया, बबीता सर्राफ, सरला अग्रवाल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.