28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे पुरुषोत्तमम से गूंजा देवघर

देवघर: श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी का 72वें शुभ आगमन दिवस स्मरणोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया. 72 साल पहले आज ही के दिन श्रीश्री ठाकुर का पाबना (वर्तमान बांग्लादेश) से देवघर में पदार्पण हुआ था. उनके आगमन दिवस पर सुसज्जित रथ पर श्रीश्री ठाकुर व श्रीश्री बड़ो मां की अष्टधातुु की मूर्ति रखकर […]

देवघर: श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी का 72वें शुभ आगमन दिवस स्मरणोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया. 72 साल पहले आज ही के दिन श्रीश्री ठाकुर का पाबना (वर्तमान बांग्लादेश) से देवघर में पदार्पण हुआ था. उनके आगमन दिवस पर सुसज्जित रथ पर श्रीश्री ठाकुर व श्रीश्री बड़ो मां की अष्टधातुु की मूर्ति रखकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. रथ में श्रीश्री आचार्य देव व श्रीश्री ठाकुर के परिजन मौजूद थे. इस शोभा यात्रा में झारखंड, बिहार, बंगाल, असम, ओड़िशा, यूपी सहित देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में अनुयायी शामिल हुए.
रंग-बिरंगे परिधान में नजर आये अनुयायी
शोभा यात्रा में बिहार-झारखंड के हजारों अनुयायी रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धज कर बैंड बाजा की धुन पर नाचते-गाते ठाकुरबाड़ी से शंख मोड़, बाइपास रोड स्थित पुरनदाहा, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, कोर्ट रोड होते हुए वापस सत्संग आश्रम पहुंचे. इस शोभायात्रा में आकर्षक ढंग से सजे हुए पांच वाहन शामिल थे, जिसमें से सफेद हाथीनुमा आकृति वाला वाहन लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ था. अन्य चार वाहनों में बच्चे, बूढ़े एवं जवान ‘बंदे पुरुषोत्तमम्’ का जयकारा लगाते हुए ठाकुर जी के गीत गाते हुए आगे बढ़ रहे थे. ठाकुर जी के गीत पर शोभा यात्रा में शामिल लोग कीर्तन करते थिरकते नजर आ रहे थे. इस संदर्भ में सत्संग आश्रम के सहायक सचिव शिवानंद प्रसाद ने बताया कि, अब यह उत्सव सिर्फ सत्संग का ही नहीं पूरे देवघर का उत्सव बन गया है. इसमें बाहर से आये सत्संगियों के अलावा देवघर के भी सत्संगी काफी संख्या में शामिल थे. इस शोभायात्रा में बिहार-झारखंड के सत्संगी ही नहीं भारतवर्ष के अधिकांश प्रांतो-आसाम, अोड़िशा, महाराष्ट्र,गुजरात, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ आदि के हजारों अनुयायी शामिल हुये. इससे पूर्व सुबह वेद मांगलिकी के बाद सुबह 7.30 बजे ठाकुरबाड़ी से शोभायात्रा निकली.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शोभा यात्रा में शामिल हुए लोगों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षाकर्मियोंं की भी तैनाती की गयी एवं सत्संग आश्रम के समीपवर्ती इलाकों में बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया था. साथ ही सत्संग के लगभग 1,000 वोलिंटियर शोभायात्रा को कंट्रोल करने में लगे हुए थे. अनुयायियों में इस उत्सव को लेकर काफी हर्ष देखा गया.
ठाकुरबाड़ी में भोग वितरण
शोभायात्रा के बाद ठाकुरबाड़ी में अनुयायियों के लिए दही-चूड़ा का भोग वितरित किया गया. इसके बाद दोपहर में बिहार-झारखंड के सत्संगी भाईयों की की अोर से खिचड़ी के रूप में प्रसाद का वितरण हुआ. संध्या 5.46 मिनट से आश्रम परिसर स्थित श्रीश्री ठाकुर में प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, जिसमें भारी संख्या में अनुयायी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें